देहरादून/मसूरी: बिहार चुनाव के परिणामों से गदगद बीजेपी उत्तराखंड में भी जश्न मना रही है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर उत्तराखंड के कई शहरों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी में मिठाई बांटी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिहार बीजेपी को इस जीत के लिए शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत का शहरा पहनाते हुए उन्हें बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने यूपी उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों से बीजेपी का मनोबढ़ और बढ़ा है. उत्तराखंड में बीजेपी 2022 की नहीं, बल्कि 2027 में भी आने की तैयारी में है.
पढ़ें- दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी
मसूरी में भी पार्टी कार्यकर्ताओं में मनाया जश्न
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटी. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की. इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने ढोल की थाप पर जमकर नाचे.
विधायक जोशी ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. जिस तरीके से देश में लगातार विकास हो रहा है उसी का नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रदेश के सभी उपचुनाव और चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं. पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण पूरे देश में बीजेपी का जीत दर्ज करा रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव बीजेपी एक बार फिर अपने परचम लहराएगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बांटी मिठाई
बीजेपी के कुमाऊ संभाग कार्यालय हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और पार्टी कार्यकर्ताओं ढोल और नगाड़े पर जमकर नाचे. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने खुशी जाहिर की. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि बिहार सहित अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. इसके लिए बिहार, मध्य प्रदेश और यूपी के बीजेपी कार्यकर्ताओं बधाई के पात्र है. बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे जोर-शोर से काम किया था. जिसका नतीजा आज सबके सामने है. आगामी पश्चिमी बंगाल चुनाव में भी बीजेपी अपना परचम लहरायेगी.
बेरीनाग में भी झूमे बीजेपी कार्यकर्ता
बेरीनाग में बीजेपी विधायक मीना गंगोला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के साथ ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश और यूपी के उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज कराई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है. देश में हो रहे विकास कार्यों से जनता खुश है.
रामनगर में केक काटकर किया खुशी का इजहार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केक काट कर अपनी खुशी का इजहार किया.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी दी बधाई
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जो प्रचंड विजय हासिल की है उससे एक बार फिर सिद्ध हो गया कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे पर चलना चाहता है.
महाराज ने कहा कि कोविड-19 की वजह से जिन असाधारण हालत में बिहार विधानसभा चुनाव हुए और भारतीय जनता पार्टी जिस मजबूती के साथ उभर कर सामने आयी है वह इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है.
खटीमा में भी उत्सव
बिहार में एनडीए को मिली जीत पर खटीमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी. बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मोहनी पोखरिया ने कहा कि बिहार की इस जीत पर उत्तराखंड के कार्यकर्ता काफी गदगद है. इसीलिए वे खुश मना रहे हैं.
कोविड-19 के नियमों को धज्जियां उड़ी
बिहार चुनाव की जीत में बुधवार को प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. हालांकि, इस खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी. इस दौरान न तो किसी तरह के सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और न ही अन्य किसी नियमों का पालन नहीं किया गया.