ETV Bharat / state

भाजपा ने शुरू की यूथ मेंबरशिप ड्राइव, 15 नवंबर तक 75 हजार नए वोटर जोड़ने का लक्ष्य - जानकी नौटियाल

Uttarakhand BJP campaign to connect youth उत्तराखंड भाजपा ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अभियान का शुभारंभ किया. पहले ही दिन हरिद्वार के चार दर्जन युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

uttarakhand bjp
उत्तराखंड भाजपा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 5:46 PM IST

देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी करते हुए उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया है. भाजपा 18 से 35 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को देहरादून प्रदेश मुख्यालय में दर्जनों युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अभियान का शुभारंभ किया.

मंगलवार को वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. जानकी नौटियाल के नेतृत्व में हरिद्वार के चार दर्जन से ज्यादा युवाओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इसके साथ ही भाजपा ने 18 से 35 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान की भी शुरुआत की. इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों को संबोधित करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि देश ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों का एक ऐसा काला कालखंड झेला है, जिसने देश की विकास की रफ्तार को हमेशा अवरुद्ध करने का काम किया है. उन्होंने युवाओं से कहा कि शायद आप लोगों ने गलत नीतियों का दौर नहीं देखा होगा. जिसके कारण देश लंबे समय तक केवल विकासशील बना रहा. लेकिन विकसित देश नहीं बन पाया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के युवा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का स्वर्णिम काल देखा है. जिसमें भारत आर्थिक, सामाजिक और सामरिक क्षेत्रों में वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है. यही कारण है कि युवा भारत की शक्ति के दम पर देश आज दुनिया की आंख से आंख मिलाकर बात कर रहा है. उनका पूरा विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, यूपी के सीएम योगी से की मुलाकात, कंगना रनौत की फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग भी देखी

वहीं, यूथ मेंबरशिप प्रोग्राम की जानकारी देते हुए पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि 15 नवंबर 2023 तक ऐसे सभी युवाओं और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत समाजसेवी जानकी नौटियाल के नेतृत्व में की गई है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने प्रदेश में 75 हजार न्यू वोटर युवाओं को जोड़ने का टारगेट रखा गया है.

देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी करते हुए उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया है. भाजपा 18 से 35 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को देहरादून प्रदेश मुख्यालय में दर्जनों युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अभियान का शुभारंभ किया.

मंगलवार को वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. जानकी नौटियाल के नेतृत्व में हरिद्वार के चार दर्जन से ज्यादा युवाओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इसके साथ ही भाजपा ने 18 से 35 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान की भी शुरुआत की. इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों को संबोधित करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि देश ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों का एक ऐसा काला कालखंड झेला है, जिसने देश की विकास की रफ्तार को हमेशा अवरुद्ध करने का काम किया है. उन्होंने युवाओं से कहा कि शायद आप लोगों ने गलत नीतियों का दौर नहीं देखा होगा. जिसके कारण देश लंबे समय तक केवल विकासशील बना रहा. लेकिन विकसित देश नहीं बन पाया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के युवा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का स्वर्णिम काल देखा है. जिसमें भारत आर्थिक, सामाजिक और सामरिक क्षेत्रों में वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है. यही कारण है कि युवा भारत की शक्ति के दम पर देश आज दुनिया की आंख से आंख मिलाकर बात कर रहा है. उनका पूरा विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, यूपी के सीएम योगी से की मुलाकात, कंगना रनौत की फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग भी देखी

वहीं, यूथ मेंबरशिप प्रोग्राम की जानकारी देते हुए पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि 15 नवंबर 2023 तक ऐसे सभी युवाओं और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत समाजसेवी जानकी नौटियाल के नेतृत्व में की गई है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने प्रदेश में 75 हजार न्यू वोटर युवाओं को जोड़ने का टारगेट रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.