ETV Bharat / state

OMICRON EFFECT: चुनाव स्थगित की आशंका पर बोली BJP, 'हर परिस्थिति के लिए तैयार, कांग्रेस कर रही राजनीति'

उत्तराखंड भाजपा ने कहा है कि वह चुनाव के दौरान भी ओमीक्रोन से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस राजनीति करने का मौका ढूंढ रही है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:26 PM IST

देहरादूनः देश में लगातार बढ़ते कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के तहत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को स्थगित करने पर बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा पूरी तरह से डर चुकी है और अपनी शक्तियों का प्रयोग कर चुनाव को स्थगित करने का षड्यंत्र रच रही है. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

देश के 5 राज्यों में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन जिस तरह से देश में कोविड-19 से हालात लगातार बदल रहे हैं और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मरीज बढ़ रहे हैं, उससे देश में चिंता बढ़ गई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साथ न्यायालयों ने भी इस विषय पर चिंता जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार करने के संकेत दिए.

चुनाव स्थगित की आशंका

भाजपा कर रही है चुनाव लटकाने की कोशिशः इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा है कि भाजपा पूरी तरह से डर चुकी है और अपनी शक्तियों का इस्तमाल कर चुनाव को स्थगित करने की साजिश रच रही है.

भाजपा हर परिस्थिति के लिए तैयारः उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है. भाजपा का कहना है कि वह हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस के हालातों को लेकर लगातार भारत सरकार के अधिकारी और राज्य सरकार के अधिकारी बैठक कर परिस्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया PM की रैली स्थल का निरीक्षण, कहा- मोदी का देवभूमि से लगाव, देंगे बड़ी सौगात

भाजपा की परफॉर्मेंस में कोई असर नहींः उत्तराखंड भाजपा का कहना है कि अगर चुनाव कुछ समय के लिए टाल दिए जाते हैं तो इससे भाजपा की परफॉर्मेंस पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा. भाजपा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सातों दिन और 24 घंटे काम करने वाले हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि चुनाव यदि आज करवा लिया जाए या फिर 10 दिन बाद करवा लिया जाए या फिर 1 महीने बाद, भाजपा की परफॉर्मेंस पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ने वाला है.

कांग्रेस चमका रही राजनीतिः कांग्रेस द्वारा लगाए गए चुनाव से भागने के आरोप पर भाजपा का कहना है कि केंद्र और राज्य में मौजूद भाजपा सरकार जनहित में सोच समझकर हर निर्णय ले रही है. लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस को हर जगह केवल राजनीति नजर आ रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि अगर इस वक्त चुनाव होते हैं तो उसमें भी कांग्रेस राग अलापने लग जाएगी कि जनता की सुध नहीं ली गई और अगर सरकार कुछ सोच समझ कर फैसला लेते हुए चुनाव टालती है तो उसमें भी कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाते हुए भाजपा को डरपोक करार देगी. बल्कि सच यह है कि वास्तव में कांग्रेस केवल अपनी राजनीति चमका रही है.

देहरादूनः देश में लगातार बढ़ते कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के तहत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को स्थगित करने पर बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा पूरी तरह से डर चुकी है और अपनी शक्तियों का प्रयोग कर चुनाव को स्थगित करने का षड्यंत्र रच रही है. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

देश के 5 राज्यों में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन जिस तरह से देश में कोविड-19 से हालात लगातार बदल रहे हैं और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मरीज बढ़ रहे हैं, उससे देश में चिंता बढ़ गई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साथ न्यायालयों ने भी इस विषय पर चिंता जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार करने के संकेत दिए.

चुनाव स्थगित की आशंका

भाजपा कर रही है चुनाव लटकाने की कोशिशः इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा है कि भाजपा पूरी तरह से डर चुकी है और अपनी शक्तियों का इस्तमाल कर चुनाव को स्थगित करने की साजिश रच रही है.

भाजपा हर परिस्थिति के लिए तैयारः उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है. भाजपा का कहना है कि वह हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस के हालातों को लेकर लगातार भारत सरकार के अधिकारी और राज्य सरकार के अधिकारी बैठक कर परिस्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया PM की रैली स्थल का निरीक्षण, कहा- मोदी का देवभूमि से लगाव, देंगे बड़ी सौगात

भाजपा की परफॉर्मेंस में कोई असर नहींः उत्तराखंड भाजपा का कहना है कि अगर चुनाव कुछ समय के लिए टाल दिए जाते हैं तो इससे भाजपा की परफॉर्मेंस पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा. भाजपा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सातों दिन और 24 घंटे काम करने वाले हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि चुनाव यदि आज करवा लिया जाए या फिर 10 दिन बाद करवा लिया जाए या फिर 1 महीने बाद, भाजपा की परफॉर्मेंस पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ने वाला है.

कांग्रेस चमका रही राजनीतिः कांग्रेस द्वारा लगाए गए चुनाव से भागने के आरोप पर भाजपा का कहना है कि केंद्र और राज्य में मौजूद भाजपा सरकार जनहित में सोच समझकर हर निर्णय ले रही है. लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस को हर जगह केवल राजनीति नजर आ रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि अगर इस वक्त चुनाव होते हैं तो उसमें भी कांग्रेस राग अलापने लग जाएगी कि जनता की सुध नहीं ली गई और अगर सरकार कुछ सोच समझ कर फैसला लेते हुए चुनाव टालती है तो उसमें भी कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाते हुए भाजपा को डरपोक करार देगी. बल्कि सच यह है कि वास्तव में कांग्रेस केवल अपनी राजनीति चमका रही है.

Last Updated : Dec 28, 2021, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.