ETV Bharat / state

सबको साथ लेकर चलेंगे भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कौशिक को लेकर कही बड़ी बात - dehradun latest news

जिसके कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे वो आखिरकार हो गया है. बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड में अध्यक्ष पद से मदन कौशिक को हटाकर महेश भट्ट को पदभार सौंपा है. विधानसभा चुनाव के बाद से ही कई नेता मदन कौशिक पर भितरघात का आरोप लगा रहे थे. अब बड़ा फैसला लेते हुए कौशिक के स्थान पर महेश भट्ट को जिम्मेदारी दी गई है. अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर भट्ट ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है.

mahendra bhatt
महेंद्र भट्ट.
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 2:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पार्टी हाईकमान से मिली सौगात के बाद गदगद दिखाई दिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर महेंद्र भट्ट कि क्या प्राथमिकताएं रहेंगी, इसको लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से बात की. महेंद्र भट्ट ने सरकार के साथ बेहतर समन्वय और पार्टी के अंतिम छोर पर खड़े कार्यकर्ता को भी साथ लेकर चलने का संदेश दिया.

गौर हो कि उत्तराखंड में भाजपा ने संगठन की कमान मदन कौशिक से वापस लेते हुए महेंद्र भट्ट को दी है. महेंद्र भट्ट पार्टी के पुराने नेता हैं और लगातार पार्टी के भीतर सक्रिय रहे हैं. पार्टी हाईकमान की तरफ से मिली इस बड़ी जिम्मेदारी के बाद महेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को जाहिर किया.

महेंद्र भट्ट से खास बातचीत.

महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी हाईकमान एक सामान्य से कार्यकर्ता को चुनकर बड़ी जिम्मेदारी देती है और उनको चुना जाना भी इसका एक उदाहरण है. भट्ट ने कहा कि वो पार्टी में संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर काम करने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें- हर बार चौंकाता है BJP हाईकमान, कभी अनजान तो कभी 'हारे' को भी देते हैं 'मुकाम'

उन्होंने मदन कौशिक के कार्यकाल को भी बेहतर बताते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व में रहे सभी प्रदेश अध्यक्षों ने बेहतर काम किया है और उनकी भी यही कोशिश रहेगी कि संगठन को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करें. इस दौरान पार्टी के भीतर गुटबाजी और अनुशासनहीनता के सवाल पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि कई बार ये मामले सामने आते हैं लेकिन वो पूरा प्रयास करेंगे कि इस तरह के मामले पार्टी के भीतर दिखाई-सुनाई न दें. वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भट्ट ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में पिछले सभी चुनाव की तरह 2024 के दौरान भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

देहरादून: उत्तराखंड के नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पार्टी हाईकमान से मिली सौगात के बाद गदगद दिखाई दिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर महेंद्र भट्ट कि क्या प्राथमिकताएं रहेंगी, इसको लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से बात की. महेंद्र भट्ट ने सरकार के साथ बेहतर समन्वय और पार्टी के अंतिम छोर पर खड़े कार्यकर्ता को भी साथ लेकर चलने का संदेश दिया.

गौर हो कि उत्तराखंड में भाजपा ने संगठन की कमान मदन कौशिक से वापस लेते हुए महेंद्र भट्ट को दी है. महेंद्र भट्ट पार्टी के पुराने नेता हैं और लगातार पार्टी के भीतर सक्रिय रहे हैं. पार्टी हाईकमान की तरफ से मिली इस बड़ी जिम्मेदारी के बाद महेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को जाहिर किया.

महेंद्र भट्ट से खास बातचीत.

महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी हाईकमान एक सामान्य से कार्यकर्ता को चुनकर बड़ी जिम्मेदारी देती है और उनको चुना जाना भी इसका एक उदाहरण है. भट्ट ने कहा कि वो पार्टी में संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर काम करने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें- हर बार चौंकाता है BJP हाईकमान, कभी अनजान तो कभी 'हारे' को भी देते हैं 'मुकाम'

उन्होंने मदन कौशिक के कार्यकाल को भी बेहतर बताते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व में रहे सभी प्रदेश अध्यक्षों ने बेहतर काम किया है और उनकी भी यही कोशिश रहेगी कि संगठन को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करें. इस दौरान पार्टी के भीतर गुटबाजी और अनुशासनहीनता के सवाल पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि कई बार ये मामले सामने आते हैं लेकिन वो पूरा प्रयास करेंगे कि इस तरह के मामले पार्टी के भीतर दिखाई-सुनाई न दें. वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भट्ट ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में पिछले सभी चुनाव की तरह 2024 के दौरान भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.