देहरादूनः उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है. कांग्रेस पार्टी कई बार कह चुकी है कि बीजेपी सरकार चलाने में फेल रही है. लेकिन अब मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बेतुका बयान सामने आया है. उन्होंने विपक्षी दलों की संज्ञा सांप, छछूंदर और कौवे से कर दी. बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है.
उत्तराखंड राज्य में त्रिवेंद्र सरकार कोरोना को लेकर अपनी व्यवस्थाएं मुकम्मल होने का दावा कर रही है. उत्तराखंड राज्य की स्थिति को अन्य राज्यों से बेहतर बता रही है. वहीं, विपक्ष वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाने को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठा रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि हाल ही में देहरादून क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत का मामला हो या प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमणों की संख्या, ये सभी मामले बीजेपी सरकार को फेल बताने के लिए काफी हैं.
ऐसे में कांग्रेस के आरोपों से व्यथित होकर कहें या आवेश में आकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बेतुका बयान सामने आया है. बंशीधर भगत ने कहा कि जिस समय संकट की घड़ी होती है या फिर नदी में बाढ़ आ जाए तो सांप, छछूंदर और कौवे सभी एक पेड़ में आ जाते हैं. ऐसे में जब देश पर कोई संकट आता है तो सारे विपक्षी दलों को चाहिए कि वह एकजुट होकर काम करें न कि एक दूसरे की बुराई करें.
पढ़ेंः बीजेपी के सात सवालों नाराज हुई उत्तराखंड कांग्रेस
बंशीधर भगत ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी को सरकार पर अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए, ताकि जनता में भ्रम की स्थिति न पैदा हो. क्योंकि इस वक्त विपक्ष की बयानबाजी से लग रहा है कि वे कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं.