देहरादून: राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड भाजपा प्रदेश संगठन ने 5 नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिये हैं. जिनमें से हाईकमान एक नाम पर मुहर लगाएगा. प्रदेश संगठन द्वारा भेजे नामों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल और दायित्व धारी नरेश बंसल का नाम शामिल है.
उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तराखंड में राज्यसभा सांसद राजबब्बर की सीट खाली हो रही है. जिस पर भाजपा अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगी. राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश संगठन ने पांच दावेदारों के नाम हाईकमान को भेज दिए हैं. उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजे हैं. जिस पर उन्हें मुहर लगानी है.
पढ़ें- दिल्ली से लक्सर पहुंची मसूरी एक्सप्रेस, यात्रियों को बड़ी राहत
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गये पांच नामों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल और दायित्व धारी नरेश बंसल का नाम शामिल है.
मगर इन पांचों में से टिकट केवल एक को ही मिलना है. ऐसे में सभी दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. इस लिस्ट में शामिल अनिल गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा वह सभी के लिए मान्य होगा. पांचों में से जिसे पार्टी चुनेगी वही सबका प्रत्याशी होगा.