देहरादून: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के भाजपा नेता सक्रिय हो गए हैं. हरियाणा चुनाव को लेकर राज्य के पांच भाजपा नेताओं को हरियाणा भेजा गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी की बैठकों में उत्तराखंड भाजपा के नेता भी शामिल हो रहे हैं.
हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड भाजपा के नेता प्रचार-प्रसार करते नजर आएंगे. साथ ही पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में भी कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी. जिसको लेकर प्रदेश के 5 भाजपा नेताओं को हरियाणा भेजा गया है.
पढ़ें: कुंभ 2021: सतपाल महाराज बोले- भव्य होगा कुंभ, बनाया जा रहा रोडमैप
आपको बता दें कि हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में उत्तराखंड भाजपा भी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की लिस्ट हरियाणा संगठन को सौंपने जा रही है.
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा में उत्तराखंड भाजपा नेताओं को ऐसी विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी जानी है, जहां उत्तराखंड मूल के लोग रहते हैं. जिसका फायदा आने वाले चुनाव में पार्टी को मिलेगा.