देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब से थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है. सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा की बैठक की. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से शांतिपूर्ण तरीके से सत्र चलाने की अपील की. साथ ही कार्यमंत्रणा की बैठक में दो दिवसीय बिजनेस तय किया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सदन शुरू होते ही कोविड-19 में हम सब को छोड़ कर गए विधायकों और पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
इन विधायकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
- सुरेंद्र सिंह जीना, सल्ट विधायक.
- अनुसूया प्रसाद मैखुरी, पूर्व विधायक, कर्णप्रयाग.
- सुंदर लाल मंडवाल, पूर्व विधायक.
- कृष्ण चंद्र पुनेठा , पूर्व विधायक.
- तेजपाल पवार, पूर्व विधायक.
विधानसभा सत्र के पहले दिन भोजन अवकाश के बाद पांच विधेयकों को सदन पटल पर रखा जाएगा. उसके बाद अनुपूरक बजट की मांगों का प्रस्तुतीकरण सदन में किया जाएगा.
- उत्तराखंड लोक सेवा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण संशोधन विधेयक 2020.
- उत्तराखंड उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1901 संशोधन विधेयक 2020.
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संशोधन विधेयक 2020.
- उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधायक 2020.
- उत्तराखंड विनियोग 2020-21 अनुपूरक विधायक 2020.
पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आएगी वाजपेयी : द ईयर्स दैट चेंज्ड इंडिया
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए 2 दिन का बिजनेस तय किया गया है. इस दौरान प्रश्नकाल भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अबतक विधायकों की ओर से 484 प्रश्न पूछे हैं. तो वहीं, मंगलवार शाम को कार्य मंत्रणा की बैठक की जाएगी, जिसमें आगे का बिजनेस किया जाएगा.