देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा हो गयी है. 21 से 23 दिसंबर के बीच देहरादून विधानसभा भवन में ही शीतकालीन सत्र आहूत किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.
देहरादून स्थित अपने सरकारी आवास पर जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि आगामी 21 से 23 दिसंबर के बीच उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में ही आहूत किया जाएगा. इससे पहले कोरोना काल में ही देहरादून विधानसभा भवन में मानसून सत्र आयोजित किया गया था. कोरोना को ध्यान में रखते हुए उसी की तरह इस बार भी व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे CM त्रिवेंद्र ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना, तीर्थ पुरोहतों से मिले
शीतकालीन सत्र में किन बिलों पर चर्चा होगी इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि अभी यह तय होना बाकी है. क्योंकि कार्यसूची सरकार तय करती है, वो अभी नहीं भेजी गई है. जिस दिन सरकार कार्य सूची भेजगी उस बारे में उसी दिन कहना उचित होगा. विधानसभा प्रशासन तीन दिवसीय सत्र की तैयारी में जुट गया है.