देहरादून: राज्यसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर संकल्प लाने के बाद देशभर से विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही इसे केंद्र का ऐतिहासिक कदम बताया.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के कदम पर खुशी जाहिर की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी हैं तो मुमकिन है. विधानसभा अध्यक्ष ने अनुच्छेद 370 को लेकर बोलते हुए इससे जम्मू-कश्मीर का भविष्य सुधरने की बात कही.
ये भी पढ़ें: नसबंदी के पांच साल बाद महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मानवाधिकार आयोग से की शिकायत
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्याम प्रसाद मुखर्जी ने जिस बात के लिए बलिदान दिया था. वह केंद्र के इस कदम से साकार हुआ है. इस दौरान उन्होंने केंद्र के इस कदम से देशवासियों के बेहद उत्साहित होने की बात कही है.