देहरादून: दो दिनों के बाद उत्तराखंड में आज मौसम साफ रहा. जितनी ठंड और बारिश-बर्फबारी पिछले दो दिनों से हो रही थी, उतना ही साफ आज मौसम निखकर आया, लेकिन विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर कटाक्ष और बयानबाजी से राजनीति का माहौल गर्म रहा. उत्तराखंड में आज का दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के नाम रहा. कैसा रहा आज उत्तराखंड में राजनीतिक घटनाक्रम चलिए हम आपको बताते हैं.
उत्तराखंड पहुंचे राहुल गांधी: पिछले 10 दिनों से कांग्रेस के तमाम छोटे-बड़े नेता राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे, लिहाजा आज वो इंतजार खत्म हो गया. राहुल गांधी आज सुबह लगभग 11:10 पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने कुमाऊं के किच्छा में एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी की रैली के साथ जोड़ने के लिए वर्चुअली 70 विधानसभाओं में लोगों को कांग्रेस ने इकट्ठा किया हुआ था. राहुल गांधी ने यहां पर खास तौर पर किसानों की बात की. राहुल ने कहा कि एक साल तक देश का किसान जो देश की रीढ़ की हड्डी है वो सड़कों पर बैठा रहा, आंदोलन में 600 से ज्यादा किसान मर गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से बात करने की जरूरत महसूस नहीं होती.
बता दें कि कुमाऊं के उधम सिंह नगर में कांग्रेस पहले से ही काफी मजबूत स्थिति में देखी जा रही है और बीजेपी को भी ये लगता है कि कुमाऊं में उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. वहीं, जेपी नड्डा के दौरे से पहले राहुल गांधी का उधम सिंह नगर दौरा होना कांग्रेस को कहीं न कहीं और मजबूत करेगा.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना: कुमाऊं के बाद आज मुख्य कार्यक्रम राहुल गांधी का हरिद्वार में था. शाम लगभग 4 बजे राहुल गांधी हरिद्वार के नेहरू युवा केंद्र पहुंचे, यहां पर भी एक हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ उनका इंतजार कर रही थी. यहां राहुल गांधी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक 'राजा' बताया. उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में एक राजा का शासक चल रहा है जबकि देश को सेवक की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब जनता के साथ मजाक कर रहे हैं.
पढ़ें- हरिद्वार में बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, पूछा- कहां गए 2 करोड़ रोजगार और 15 लाख रुपए?
राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार राज्य में बनती है तो न केवल सिलेंडर ₹500 का होगा. बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार में उत्तराखंड को कांग्रेश उच्च स्तर पर लेकर जाएगी. राहुल गांधी ने मंच से अपने कांग्रेस के बड़े नेताओं को नसीहत भी दी कि अगर दिन और रात में किसी भी कार्यकर्ता या जनता के लिए दरवाजे बंद हुए तो वो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
गंगा आरती में शामिल हुए राहुल: इसके बाद राहुल गांधी हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल हुए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का मुख्य कार्यक्रम हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर गंगा आरती का ही था. हरिद्वार को हिंदुओं का गढ़ कहा जाता है, लिहाजा कांग्रेस पार्टी उन पर लग रहे तुष्टिकरण के आरोपों के बाद राहुल किए आस्था भरी यात्रा करवाकर एक संदेश देना चाहती थी. राहुल गांधी ने भी हरकी पौड़ी पहुंचकर न केवल गंगा पूजन किया बल्कि गंगा आरती में भी प्रतिभाग किया.
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना: रहुल गांधी की रैली थी लिहाजा बीजेपी ने भी अपने तमाम नेताओं को बयानबाजी के लिए मीडिया के सामने उतार दिया. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी और कैलाश विजयवर्गीय सहित तमाम बड़े नेताओं ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने या आरती करने से उनके पाप नहीं धुल जाएंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के उस बयान की भी निंदा की जिसमें राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में न्यायपालिका और राष्ट्रपति पर प्रश्न चिन्ह लगाए थे. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक बड़ी पार्टी का नेता और सांसद अगर सड़क पर दिए बयान और संसद में दिए गए बयान में अंतर ही नहीं समझेगा तो यह देश के लिए खतरनाक है और इसके लिए राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
पढ़ें- किच्छा में बोले राहुल गांधी- 'देश में किसी PM का नहीं बल्कि एक राजा का राज है'
हाथी ने प्रत्याशी को दौड़ाया: अब बात एक मजेदार खबर की, जो हल्द्वानी से है. हल्द्वानी में आज बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी से प्रचार कर रहे सुंदर लाल आर्य अपने प्रचार के लिए क्षेत्र में घूम रहे थे, तभी उनकी गाड़ी जंगलों से होते हुए जा रही थी. तभी अचानक उनके पीछे हाथियों का झुंड पड़ गया. अपने कार्यकर्ता के साथ प्रत्याशी उल्टी गाड़ी दौड़ाते हुए किसी तरह कई किलोमीटर तक पीछे आए. हाथियों ने तो मानो उन्हें वहां से खदेड़ने की पूरी तैयारी की हुई थी. 20 मिनट तक चले इस वाक्ये के बाद हाथी जंगल में चले गए और उम्मीदवार जनता के उत्तराखंड में प्रचार करना कितना मुश्किल काम है, इस खबर से आप अंदाजा लगा सकते हैं.
जमकर थिरके हरीश रावत: कहते हैं चुनाव के समय नेता जी सिर के बल भी खड़े हो जाते हैं वोट की खातिर, नेता जनता के दरवाजे पर पहुंच रहे हैं और जनता भी इन नेताओं का खूब स्वागत कर रही है. ऐसा ही स्वागत देखने के लिए मिला लालकुआं सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत का. हरीश रावत जब इंदिरा नगर क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे तभी एक शादी समारोह में उनका जाना हुआ. क्षेत्र में दीपक सिंह नाम के युवक की शादी हो रही थी. लिहाजा शादी में शामिल होने के साथ ही हरीश रावत ने जमकर ठुमके लगाए. हरीश रावत ने पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ फिल्मी धुन पर जमकर डांस किया जिससे शादी का माहौल अचानक बदल गया.
पढ़ें- हरिद्वार में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा, मंच से अपने ही नेताओं को दी नसीहत
वैसे हरीश रावत कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं. सड़कों पर जाते हुए कभी वो जलेबी बनाने लग जाते हैं, कभी कढ़ी चावल खाने लगते हैं, कभी चाय की ठेली पर खड़े होकर चाय पीने लग जाते हैं तो कभी गाड़ी रोक कर लोगों से बात करने लगते हैं, वैसे उनका यह अंदाज उत्तराखंड में कई नेता अब फॉलो करने लगे हैं.
जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा: आज की चुनावी जानकारी में चलते-चलते हम आपको बता दें कि कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. इस दो दिवसीय दौरे पर नड्डा कुमाऊं और गढ़वाल दोनों जगहों पर रैलियां कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 3 दिनों के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान ज्यादातर समय वो हरिद्वार में बिताएंगे, बताया जा रहा है कि हरिद्वार से ही केजरीवाल अपना घोषणा पत्र भी जारी करेंगे.