ETV Bharat / state

उत्तराखंड में क्यों विकास का दशक होगा BJP का घोषणापत्र? शिवराज ने किसे कहा केकड़ा पार्टी?

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 8:41 PM IST

उत्तराखंड में हर दल का चुनावी प्रचार जोरों पर है. चुनावी में जीत सुनिश्चित करने के लिए हर पार्टी अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है. इसी कड़ी में पीएम मोदी, शिवराज चौहान, राहुल गांधी, मनीष सिसोदिया ने प्रत्याशियों और पार्टी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा जानिए आज दिनभर की चुनावी हलचल...

CHUNAVI HALCHAL
uttarakhand-assembly-election-2022-updates

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज भी सभी दलों की जोर-आजमाइश जारी रही. चुनाव प्रचार के लिए न केवल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस को घेरने के लिए अल्मोड़ा में रैली की. वहीं, कांग्रेस की ओर से उनके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड में मौजूद रहे. अगले दो-तीन दिनों कई बड़े नेता उत्तराखंड का रूख करने वाले हैं, जिनमें योगी-प्रियंका भी शामिल हैं.

गढ़वाली टोपी में पीएम ने की रैली: गौर हो कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है, उससे पहले 12 तारीख तक प्रचार-प्रसार का शोर यूं ही चलता रहेगा. ऐसे में कैसा रहा उत्तराखंड में आज का दिन चलिए हम आपको बताते हैं. सबसे पहले बात करते हैं, बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. नरेंद्र मोदी आज पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. सिर पर वही गढ़वाली टोपी, कंधे पर शॉल ओढ़े पूरे जोश के साथ प्रधानमंत्री ने श्रीनगर की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा पहाड़ के लोगों का साहस और उनकी सोच हिमालय जैसी ऊंची होती है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद नेता, प्रत्याशी धन सिंह का रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा

पीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया: पीएम मोदी ने श्रीनगर की रैली से उत्तराखंड के सैनिकों को साधने की पूरी कोशिश करते हुए शुरू से अंत तक अपने भाषण में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश की सैन्य कार्रवाई पर उंगली उठाई है, फिर चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक हो या सेना का कोई भी पराक्रम, कांग्रेस ने हमेशा कार्रवाई के सबूत मांगे हैं. हद तो तब हो गई जब दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं ने टीवी चैनल पर आकर हमारे दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को गली का गुंडा तक बता दिया और अब यह लोग सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब आप 14 तारीख को मतदान करने जाएंगे तो इन सब बातों का ध्यान रखना है. किसी की भी बातों में नहीं आना है. उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तभी निरंतर विकास की जो गंगा बह रही है ये आगे भी बहती रहेगी.

राहुल गांधी ने भरी हुंकार: एक ओर पीएम मोदी गढ़वाल के श्रीनगर में रैली कर रहे थे तो उनको कंपटीशन दे रहे थे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज मंगलौर पहुंचे थे. मंगलौर हरिद्वार जनपद की विधानसभा है, लिहाजा इस पूरे क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य वोटर और किसान वोटरों की अच्छी खासी संख्या है. लिहाजा कांग्रेस ने हरिद्वार शहर के बाद मंगलौर में राहुल गांधी की रैली रखी थी. राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नरेंद्र मोदी की नहीं सुनते हैं और न उनको ईडी-सीबीआई का डर है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी नेक और अच्छे हैं तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं लिया?- राहुल

पीएम मोदी पर साधा निशाना: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार मिलेंगे, वो काला धन मिटा देंगे लेकिन जब से प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं तब से उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया. आज भारत सहित उत्तराखंड का हर व्यक्ति रोजगार ढूंढ रहा है. प्रधानमंत्री के उस भाषण को साकार होने का इंतजार कर रहा है, लेकिन आज जनता समझ गई है कि बीजेपी लोगों को केवल भ्रमित कर रही है.

एक-दूसरे पर बरसे विरोधी: पीएम मोदी, राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान आज एक दूसरे पर खूब बरसे. अल्मोड़ा में जनता को संबोधित कर रहे शिवराज सिंह ने तो सीधे-सीधे केजरीवाल और राहुल गांधी को राहु केतु बता दिया था. उन्होंने कहा कि, यह लोग उत्तराखंड के विकास को ग्रहण लगा देंगे, इसलिए इन दोनों ही पार्टी और नेताओं से सभी को बचकर रहना है. शिवराज ने कांग्रेस पर एक कहावत कहते हुए ताना मारा. शिवराज सिंह ने कहा कि ये केकड़ों की एक प्रतियोगिता है और कांग्रेस 'केकड़ा पार्टी' है. हरीश, गोदियाल और प्रीतम में यही चल रहा है. ये लोग एक-दूसरे का पैर खींच रहे हैं.

हरदा ने बीजेपी घोषणा को बताया दृष्टि बाधित: पर आपको याद होगा कल नितिन गडकरी ने देहरादून में बीजेपी का दृष्टि पत्र जारी किया था. उस दृष्टि पत्र में बीजेपी ने ये कहा था कि सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में तेजी से विकास होगा. अब कांग्रेस उनके दृष्टि पत्र पर हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने बीजेपी के दृष्टि पत्र को दृष्टिबाधित रोग से ग्रसित बताया है. हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा के दृष्टि पत्र में कुछ नया नहीं है बल्कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की नकल करके वो तैयार किया गया है. बीजेपी अपने पिछले घोषणापत्र को अगर 10% भी काम कर लेती तो राज्य का यह हाल नहीं होता. उन्होंने बीजेपी के दृष्टि पत्र को कूड़े का ढेर भी बताया.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, स्टार प्रचारकों ने लगाई आरोपों की झड़ी

मनीष सिसोदिया ने भी लगाया जोर: अब बात करते हैं उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही आम आदमी पार्टी की. आज खटीमा में आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे, जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री की विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला. सिसोदिया ने कहा कि 21 सालों में उत्तराखंड की जनता और उत्तराखंड की पहाड़, हवा, नदी सबको कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से लूटा है. मनीष सिसोदिया ने यहां पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी 3 सालों में तीन मुख्यमंत्री बदल देती है, इससे ज्यादा बड़ा मजाक उत्तराखंड के लिए और क्या होगा? वहीं, खटीमा से विधायक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 महीने में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे जनता खुश हो या वह जनता के बीच उसे रख सकें, लिहाजा इस बार उनके चुनाव में जीतने की उम्मीद बेहद कम है.

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने नानकमत्ता में किया चुनाव प्रचार, बीजेपी-कांग्रेस को घेरा

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में लगातार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल बना रही है. वो बात अलग है कि अभी 70 विधानसभाओं में से किसी एक विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी की टक्कर किसी दूसरे प्रत्याशी से होती दिखाई नहीं दे रही है.

12 फरवरी को थम जाएगा चुनावी शोर: उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक यहां की जनता को इस तरह के जुबानी तीर सुनने और देखने के लिए खूब मिलेंगे. बीजेपी की ओर से जहां उनके फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पधारेंगे, वहीं कांग्रेस एक बार फिर प्रियंका गांधी पर दांव खेलती नजर आएगी. सभी पार्टियों के पास अगले दो दिन हैं जिसमें वो साम-दाम-दंड-भेद सब कुछ लगा देना चाहेंगी, क्योंकि 12 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थम जाएगा और फिर इंतजार रहेगा 14 फरवरी का.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज भी सभी दलों की जोर-आजमाइश जारी रही. चुनाव प्रचार के लिए न केवल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस को घेरने के लिए अल्मोड़ा में रैली की. वहीं, कांग्रेस की ओर से उनके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड में मौजूद रहे. अगले दो-तीन दिनों कई बड़े नेता उत्तराखंड का रूख करने वाले हैं, जिनमें योगी-प्रियंका भी शामिल हैं.

गढ़वाली टोपी में पीएम ने की रैली: गौर हो कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है, उससे पहले 12 तारीख तक प्रचार-प्रसार का शोर यूं ही चलता रहेगा. ऐसे में कैसा रहा उत्तराखंड में आज का दिन चलिए हम आपको बताते हैं. सबसे पहले बात करते हैं, बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. नरेंद्र मोदी आज पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. सिर पर वही गढ़वाली टोपी, कंधे पर शॉल ओढ़े पूरे जोश के साथ प्रधानमंत्री ने श्रीनगर की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा पहाड़ के लोगों का साहस और उनकी सोच हिमालय जैसी ऊंची होती है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद नेता, प्रत्याशी धन सिंह का रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा

पीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया: पीएम मोदी ने श्रीनगर की रैली से उत्तराखंड के सैनिकों को साधने की पूरी कोशिश करते हुए शुरू से अंत तक अपने भाषण में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश की सैन्य कार्रवाई पर उंगली उठाई है, फिर चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक हो या सेना का कोई भी पराक्रम, कांग्रेस ने हमेशा कार्रवाई के सबूत मांगे हैं. हद तो तब हो गई जब दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं ने टीवी चैनल पर आकर हमारे दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को गली का गुंडा तक बता दिया और अब यह लोग सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जब आप 14 तारीख को मतदान करने जाएंगे तो इन सब बातों का ध्यान रखना है. किसी की भी बातों में नहीं आना है. उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तभी निरंतर विकास की जो गंगा बह रही है ये आगे भी बहती रहेगी.

राहुल गांधी ने भरी हुंकार: एक ओर पीएम मोदी गढ़वाल के श्रीनगर में रैली कर रहे थे तो उनको कंपटीशन दे रहे थे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज मंगलौर पहुंचे थे. मंगलौर हरिद्वार जनपद की विधानसभा है, लिहाजा इस पूरे क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य वोटर और किसान वोटरों की अच्छी खासी संख्या है. लिहाजा कांग्रेस ने हरिद्वार शहर के बाद मंगलौर में राहुल गांधी की रैली रखी थी. राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो नरेंद्र मोदी की नहीं सुनते हैं और न उनको ईडी-सीबीआई का डर है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी नेक और अच्छे हैं तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं लिया?- राहुल

पीएम मोदी पर साधा निशाना: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार मिलेंगे, वो काला धन मिटा देंगे लेकिन जब से प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी बैठे हैं तब से उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया. आज भारत सहित उत्तराखंड का हर व्यक्ति रोजगार ढूंढ रहा है. प्रधानमंत्री के उस भाषण को साकार होने का इंतजार कर रहा है, लेकिन आज जनता समझ गई है कि बीजेपी लोगों को केवल भ्रमित कर रही है.

एक-दूसरे पर बरसे विरोधी: पीएम मोदी, राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान आज एक दूसरे पर खूब बरसे. अल्मोड़ा में जनता को संबोधित कर रहे शिवराज सिंह ने तो सीधे-सीधे केजरीवाल और राहुल गांधी को राहु केतु बता दिया था. उन्होंने कहा कि, यह लोग उत्तराखंड के विकास को ग्रहण लगा देंगे, इसलिए इन दोनों ही पार्टी और नेताओं से सभी को बचकर रहना है. शिवराज ने कांग्रेस पर एक कहावत कहते हुए ताना मारा. शिवराज सिंह ने कहा कि ये केकड़ों की एक प्रतियोगिता है और कांग्रेस 'केकड़ा पार्टी' है. हरीश, गोदियाल और प्रीतम में यही चल रहा है. ये लोग एक-दूसरे का पैर खींच रहे हैं.

हरदा ने बीजेपी घोषणा को बताया दृष्टि बाधित: पर आपको याद होगा कल नितिन गडकरी ने देहरादून में बीजेपी का दृष्टि पत्र जारी किया था. उस दृष्टि पत्र में बीजेपी ने ये कहा था कि सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में तेजी से विकास होगा. अब कांग्रेस उनके दृष्टि पत्र पर हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने बीजेपी के दृष्टि पत्र को दृष्टिबाधित रोग से ग्रसित बताया है. हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा के दृष्टि पत्र में कुछ नया नहीं है बल्कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की नकल करके वो तैयार किया गया है. बीजेपी अपने पिछले घोषणापत्र को अगर 10% भी काम कर लेती तो राज्य का यह हाल नहीं होता. उन्होंने बीजेपी के दृष्टि पत्र को कूड़े का ढेर भी बताया.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, स्टार प्रचारकों ने लगाई आरोपों की झड़ी

मनीष सिसोदिया ने भी लगाया जोर: अब बात करते हैं उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही आम आदमी पार्टी की. आज खटीमा में आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे, जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री की विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला. सिसोदिया ने कहा कि 21 सालों में उत्तराखंड की जनता और उत्तराखंड की पहाड़, हवा, नदी सबको कांग्रेस और बीजेपी ने बारी-बारी से लूटा है. मनीष सिसोदिया ने यहां पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी 3 सालों में तीन मुख्यमंत्री बदल देती है, इससे ज्यादा बड़ा मजाक उत्तराखंड के लिए और क्या होगा? वहीं, खटीमा से विधायक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 महीने में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे जनता खुश हो या वह जनता के बीच उसे रख सकें, लिहाजा इस बार उनके चुनाव में जीतने की उम्मीद बेहद कम है.

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने नानकमत्ता में किया चुनाव प्रचार, बीजेपी-कांग्रेस को घेरा

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में लगातार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल बना रही है. वो बात अलग है कि अभी 70 विधानसभाओं में से किसी एक विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी की टक्कर किसी दूसरे प्रत्याशी से होती दिखाई नहीं दे रही है.

12 फरवरी को थम जाएगा चुनावी शोर: उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक यहां की जनता को इस तरह के जुबानी तीर सुनने और देखने के लिए खूब मिलेंगे. बीजेपी की ओर से जहां उनके फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पधारेंगे, वहीं कांग्रेस एक बार फिर प्रियंका गांधी पर दांव खेलती नजर आएगी. सभी पार्टियों के पास अगले दो दिन हैं जिसमें वो साम-दाम-दंड-भेद सब कुछ लगा देना चाहेंगी, क्योंकि 12 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थम जाएगा और फिर इंतजार रहेगा 14 फरवरी का.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.