देहरादून: उत्तराखंड बजट सत्र के आठवें दिन सदन में एक फिर सत्तापक्ष के विधायक के सवालों ने पर मंत्री बगले झांकते नजर आये. इस बार चैंपियन ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को अपनी गुगली में फंसा लिया. हालांकि, सुबोध उनियाल इस दौरान क्लीन बोल्ड होने से जैसे-तैसे बच निकले.
दरअसल, सदन में आज प्रश्नकाल के दौरान जैविक खेती को लेकर विपक्ष और पक्ष के विधायकों की ओर से कृषि मंत्री से सवाल किए जा रहे थे. इसी बीच खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी ही सरकार के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से खादर क्षेत्र में जैविक खेती को क्या योजना बना रही है और अबतक कितने खादर क्षेत्र में जैविक खेती की जा चुकी है.
पढ़ें-घर से चोरी हुए लाखों की नकदी और जेवरात, खुलासा हुआ तो पैरों तले खिसक गई जमीन
चैंपियन के इस सवाल को सुनते ही कृषि मंत्री सुबोध उनियाल असहज हो गए और अपनी बगले झांकते नजर आए. लेकिन जब कृषि मंत्री के जवाब से चैंपियन संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने एक और सवाल कृषि मंत्री पर थोप दिया. इसी बीच बॉक्स में बैठे विभागीय अधिकारियों ने आनन फानन में मार्शल के जरिए पर्ची भेज कर कृषि मंत्री के हाथों में थमा दी.
जिसके कृषि मंत्री ने इस सवाल के जवाब में कहा कि सरकार नमामि गंगे प्रोजेक्ट के द्वारा खादर क्षेत्र में जैविक खेती करने पर जोर दे रही है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम से एक बात साफ हो जाती है कि सत्र में माननीय मंत्रीगण बिना किसी तैयारी के ही सदन में बैठ जाते हैं और जब उनसे कोई सवाल पूछा जाता है तो उनके पास उन सवालों का कोई माकूल जवाब नहीं होता.