रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज हो चुका है. ये महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. जिसमें विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इस महोत्सव में उत्तराखंड के कलाकार भी रायपुर पहुंचे हैं. सुबह से ही अलग-अलग राज्यों के कलाकारों अपनी-अपनी विशेष प्रस्तुति दी.
हर राज्य से आए कलाकार अपने-अपने राज्यों की विशेष प्रकार की प्रस्तुति इस महोत्सव में दे रहे हैं. इसका उद्देश्य अपने राज्य के पहनावे और संस्कृति का देशभर में प्रचार करना है. ऐसे में उत्तराखंड से भी कई कलाकार रायपुर पहुंचे हैं और वे काफी खुश है.
पढ़ेंः मसूरी विंटर लाइन कार्निवल: कृष्ण रासलीला देख दर्शक कह उठे वाह!
उत्तराखंड से आए कलाकारों का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में जौनसारी नृत्य प्रस्तुत करेंगे.