लखनऊ/ देहरादून : फिक्की फ्लो ने फ्लो क्विज किड्स ऑनलाइन प्रतियोगिता का सोमवार को लखनऊ में आयोजन किया. इसमें यूपी की राजधानी लखनऊ के छात्र शान गर्ग और आदित्य ने भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. प्रतियोगिता के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन प्रविष्टियां आमंत्रित की गईं थी. महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में 14 साल तक के आयुवर्ग में लखनऊ के आदित्य अग्रवाल, शान गर्ग और हैदराबाद के अवनीश इरीकी ने बाजी मारी. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग में उत्तराखंड के आदित्य चंद्र गुप्ता, मुंबई के राघव साबू और दिल्ली की अरिया मस्करा विजेता बनीं. सभी 6 विजेताओं को सर्टिफिकेट और 10 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया. साथ ही इन विजेताओं को अपने बिजनेस आइडिया को बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री के विशेषज्ञ से मार्गदर्शन मिलेगा.
फेसबुक पर हुई थी लाइव प्रतियोगिता
फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें हर प्रतिभागी ने अपने बिजनेस आइडिया के बारे में बताया. ऑलिव ग्रुप के शेफ मन्नू चंद्रा, श्री राम स्कूल की संयुक्त उपाध्यक्ष वासवी भरतराम और कीवेंटरर्स के फाउंडर और डायरेक्टर अमन अरोड़ा निर्णायक मंडल में शामिल रहे. फिक्की मेंबर्स भी इसका हिस्सा बने. फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष पूजा गर्ग ने बताया कि भविष्य के विशेषज्ञ और उद्यमी तैयार करने की योजना है. यह फ्यूचर प्रोफेशनल के लिए लॉन्चिंग प्लेटफाॅर्म जैसा है. उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए फ्लो पहले से ही काम कर रही है. साथ में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में भी फ्लो नई बुलंदियां छू रहा है.
प्रतियोगिता में साझा किया चेस एनलाइजर एप बनाने का आइडिया
बता दें कि लखनऊ के छात्र शान गर्ग हजरतगंज के सेंट फ्रांसिस कॉलेज में कक्षा 6 का विद्यार्थी होने के साथ शतरंज का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी है. वहीं चार साल की उम्र से चेस सीख रहे शान ने चेस एनलाइजर एप बनाने का आइडिया प्रतियोगिता में साझा किया. वह चेस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए काम करना चाहता है.
छात्र आदित्य लखनऊ के डीपीएस स्कूल में कक्षा तीन का विद्यार्थी है. उसकी बड़ी बहन अनन्या बीटेक सेकेंड ईयर में है. उसने लॉकडाउन के दौरान अपने भाई को कोडिंग सिखाई और दोनों ने मिलकर यूट्यूब चैनल खोला है. आदित्य कोडिंग संबंधी वीडियो बनाते हैं.