ETV Bharat / state

एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, आखिरी समय तक फेसबुक पर मांगते रहे मदद - मशहूर एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट राहुल वोहरा

मशहूर एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट राहुल वोहरा का कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में निधन हो गया है.

theater artist Rahul Vohra
एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन
author img

By

Published : May 9, 2021, 4:32 PM IST

Updated : May 9, 2021, 9:27 PM IST

देहरादून: लंबे वक्त तक कोरोना वायरस से लड़ने के बाद आखिरकार एक्टर राहुल वोहरा जिंदगी की जंग हार गए. थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौहर ने एक फेसबुक पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की है. राहुल ने शनिवार को फेसबुक पर एक मैसेज करके लोगों से मदद की अपील की थी. लेकिन इस मुश्किल वक्त में वह बहुत ज्यादा देर तक जिंदगी का हाथ थामे नहीं रह सके. उत्तराखंड के रहने वाले राहुल वोहरा ने थिएटर के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख किया था और कई वेब सीरीज में नजर आ चुके थे.

theater artist Rahul Vohra
आखिरी समय तक फेसबुक पर मांगते रहे मदद.

अनफ्रीडम में किया था काम

कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. उत्तराखंड के कुमाऊं के रहने वाले राहुल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक लोकप्रिय चेहरा थे. वह नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में नजर आए थे. शनिवार को राहुल ने फेसबुक पर मदद के लिए पोस्ट किया था तो उसमें उन्होंने लिखा था कि काश उन्हें भी अच्छा इलाज मिल जाता.

theater artist Rahul Vohra
फेसबुक पर इलाज के लिए मांगते रहे मदद.

मुझे बचाया जा सकता था

एक्टर ने फेसबुक पर लिखा कि 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता. तुम्हारा राहुल वोहरा'. एक पेशेंट के तौर पर उन्होंने अपनी डिटेल्स इस पोस्ट में साझा की थीं. एक्टर ने लिखा, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं.'

देहरादून: लंबे वक्त तक कोरोना वायरस से लड़ने के बाद आखिरकार एक्टर राहुल वोहरा जिंदगी की जंग हार गए. थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौहर ने एक फेसबुक पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की है. राहुल ने शनिवार को फेसबुक पर एक मैसेज करके लोगों से मदद की अपील की थी. लेकिन इस मुश्किल वक्त में वह बहुत ज्यादा देर तक जिंदगी का हाथ थामे नहीं रह सके. उत्तराखंड के रहने वाले राहुल वोहरा ने थिएटर के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख किया था और कई वेब सीरीज में नजर आ चुके थे.

theater artist Rahul Vohra
आखिरी समय तक फेसबुक पर मांगते रहे मदद.

अनफ्रीडम में किया था काम

कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. उत्तराखंड के कुमाऊं के रहने वाले राहुल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक लोकप्रिय चेहरा थे. वह नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में नजर आए थे. शनिवार को राहुल ने फेसबुक पर मदद के लिए पोस्ट किया था तो उसमें उन्होंने लिखा था कि काश उन्हें भी अच्छा इलाज मिल जाता.

theater artist Rahul Vohra
फेसबुक पर इलाज के लिए मांगते रहे मदद.

मुझे बचाया जा सकता था

एक्टर ने फेसबुक पर लिखा कि 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता. तुम्हारा राहुल वोहरा'. एक पेशेंट के तौर पर उन्होंने अपनी डिटेल्स इस पोस्ट में साझा की थीं. एक्टर ने लिखा, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं.'

Last Updated : May 9, 2021, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.