देहरादून: उत्तराखंड के 27 वर्षीय स्टाइलिश ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का भारतीय टेस्ट टीम में चयन हुआ है. मात्र सात वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में चयन होने पर उत्तराखंड में खुशी की लहर है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन की औसत 44 से अधिक है. रविवार को जैसे ही अभिमन्यु ईश्वरन का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने की सूचना मिली, उनके घर पर बधाइयों का तांता लग गया.
रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मिली टीम इंडिया में जगह: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले अभिमन्यु ईश्वरन को बांग्लादेश ए के खिलाफ भारतीय ए टीम का कप्तान बनाया गया था. वहां अभिमन्यु ने दो शतक जड़े थे. उनके ये दो शतक उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में स्थान दिला गए.
अभिमन्यु ईश्वरन के पिता ने क्या कहा: अभिमन्यु के पिता आरपी ईश्वरन का कहना है कि इस पल का उन्हें बेसब्री से इंतजार था. बेटे से ढेर सारी उम्मीदें हैं. टीम इंडिया में शामिल होकर वह अपने बेहतर प्रदर्शन से इनको पूरा करेगा. ईश्वरन ने कहा कि अभिमन्यु ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. बता दें कि 27 वर्षीय अभिमन्यु ने मात्र सात वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. प्रथम श्रेणी में उनका एवरेज 44 से अधिक है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए क्रिकेट टीम का ऐलान, उत्तराखंड के अभिमन्यु बने कप्तान
पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं अभिमन्यु ईश्वरन: पश्चिम बंगाल की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं अभिमन्यु ईश्वरन: अभिमन्यु ईश्वरन उत्तराखंड के रहने वाले हैं. घरेलू क्रिकेट वे पश्चिम बंगाल से खेलते हैं. अभिमन्यु ओपनर बल्लेबाज हैं. बल्लेबाजी के अलावा वो लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. अभिमन्यु ईश्वरन पश्चिम बंगाल के साथ इंडिया अंडर-19, इंडिया ब्लू, इंडिया-ए, इंडिया-बी, रेस्ट ऑफ इंडिया, बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के लिए खेल चुके हैं.
अभिमन्यु ईश्वरन का अब तक का प्रदर्शन: अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास करियर के 78 मैचों में 5577 रन बनाए हैं. इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन का औसत 45.3 जबकि स्ट्राइक रेट 51.5 रही है. लिस्ट ए में अभिमन्यु ने 78 मैचों में 3376 रन बनाए हैं. इसमें उनका औसत 46.2 है. उनका स्ट्राइक रेट 82.2 है. 28 टी 20 मैचों में अभिमन्यु ईश्वरन ने 38.3 की औसत से 728 रन बनाए हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 121.5 है.
कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन: अभिमन्यु ईश्वरन का पूरा नाम अभिमन्यु रंगननाथनपरमेश्वरन ईश्वरन है. उनका जन्म 6 सितंबर, 1995 में उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. हालांकि अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलते हैं. अभिमन्यु शानदार ओपनर बल्लेबाज के साथ लेग ब्रेक स्पिनर भी हैं. यानी वह भारतीय टीम को ऑलराउंडर प्रदर्शन कर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: COVID-19: प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने दान किए 2.5 लाख रुपये
सीए हैं अभिमन्यु ईश्वरन के पिता: अभिमन्यु ईश्वरन के पिता आरपी ईश्वरन सीए हैं. अभिमन्यु के पिता ने कई साल पहले देहरादून से आगे मसूरी के पास पुरकुल गांव में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की थी. इसी एकेडमी में अभिमन्यु ने भी क्रिकेट सीखा है. इसके बाद वह दिल्ली आए और फिर यहां से पश्चिम बंगाल का रुख किया. अभिमन्यु ईश्वरन पश्चिम बंगाल टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं.
कोविड 19 में प्रवासी मजदूरों की मदद की थी: अभिमन्यु ईश्वरन जितने अच्छे खिलाड़ी हैं, उतने ही नरम दिल इंसान भी हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने कोविड 19 महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान अपने गृहनगर देहरादून में प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए 2.5 लाख रुपये का दान पुलिस को दिया था. ईश्वरन ने तब कहा था कि, इस मुश्किल समय में हम सबको एक साथ आना चाहिए और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. देहरादून में मैंने पुलिस को 2.5 लाख रुपये दान दिये हैं. ताकि वहां फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद की जा सके. उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा सके. अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा था कि वह साथ ही 100 से अधिक परिवारों को भोजन और राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.