देहरादून: तीरथ सिंह रावत के सीएम बनते ही बीजेपी सरकार और संगठन में दायित्वों में फेरबदल बदल होने के साथ ही नए लोगों को जिम्मेदारी मिलने पर बधाई से साथ-साथ जश्न भी शुरू हो चुका है. मदन कौशिक को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के ऐलान के बाद ही बंशीधर भगत को कैबिनेट में जगह दी गई है.
सूत्रों की मानें तो बंशीधर भगत को मुख्यमंत्री के बाद कोई बड़ा दायित्व मिल सकता है. वहीं, बंशीधर भगत का कहना है कि संगठन द्वारा उनको जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे. साथ ही उन्होंने नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बधाई भी दी है.
ये भी पढ़ेंः तीरथ कैबिनेट: सभी पूर्व मंत्री आज शाम लेंगे शपथ, कुमाऊं से हो सकती है एक एंट्री
प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए बंशीधर भगत को कैबिनेट में शामिल किया गया है. मदन कौशिक को छोड़ पुरानी कैबिनेट को पहले की तरह बरकरार रखा गया है. आज सरकार के सभी 11 मंत्रियों ने शपथ ली, तीन को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.