ETV Bharat / state

पुलिस की सख्ती के बाद भी नहीं थम रहा नशे का कारोबार, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाती रहती है. बावजूद इसके पुलिस इस पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है.

uttarakhan-
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:33 PM IST

देहरादून/चंपावत: उत्तराखंड में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. ऐसे में लगातार पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जहां देहरादून में आज एसटीएफ ने थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत चेकपोस्ट आशा रोड़ी के पास हजारों की संख्या में नशे की गोलियां और कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, चंपावत के टनकपुर में पुलिस ने दो किलो चरस के साथ एक तस्कर को ​धर दबोचा है.

पहले मामला देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र का है. जहां आशा रोड़ी चेकपोस्ट के पास 25 वर्षीय लोकेश कुमार निवासी सहारनपुर के पास से 4100 नशे के कैप्सूल और गोलियां बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों से मिलने पहुंचे UKD नेता, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि आरोपी नशे कैप्सूलों और गोलियों को कम दामों में खरीद कर देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचने का काम किया करता था. रुड़की से वह नशे की खेप लाया करता है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

वहीं, दूसरा मामला चंपावत के टनकपुर का है. जहां पुलिस ने दो किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार है. वहीं, बीते दिन पुलिस ने 12 किलो चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी वीसी पंत के मुताबिक, शुक्रवार को एआरटीओ रोड से टनकपुर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रमेश कश्यप (54) निवासी किच्छा के पास से दो किलो चरस बरामद की है. आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद के विभिन्न हिस्सों में चरस को तैयार कराकर उधम सिंह नगर के साथ ही टनकपुर, बनबसा व नेपाल बार्डर क्षेत्र में सप्लाई करता है.

देहरादून/चंपावत: उत्तराखंड में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. ऐसे में लगातार पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जहां देहरादून में आज एसटीएफ ने थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत चेकपोस्ट आशा रोड़ी के पास हजारों की संख्या में नशे की गोलियां और कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, चंपावत के टनकपुर में पुलिस ने दो किलो चरस के साथ एक तस्कर को ​धर दबोचा है.

पहले मामला देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र का है. जहां आशा रोड़ी चेकपोस्ट के पास 25 वर्षीय लोकेश कुमार निवासी सहारनपुर के पास से 4100 नशे के कैप्सूल और गोलियां बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों से मिलने पहुंचे UKD नेता, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि आरोपी नशे कैप्सूलों और गोलियों को कम दामों में खरीद कर देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचने का काम किया करता था. रुड़की से वह नशे की खेप लाया करता है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

वहीं, दूसरा मामला चंपावत के टनकपुर का है. जहां पुलिस ने दो किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार है. वहीं, बीते दिन पुलिस ने 12 किलो चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी वीसी पंत के मुताबिक, शुक्रवार को एआरटीओ रोड से टनकपुर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रमेश कश्यप (54) निवासी किच्छा के पास से दो किलो चरस बरामद की है. आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद के विभिन्न हिस्सों में चरस को तैयार कराकर उधम सिंह नगर के साथ ही टनकपुर, बनबसा व नेपाल बार्डर क्षेत्र में सप्लाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.