विकासनगर: साहिया पटवारी चौकी पर तैनात एक राजस्व कर्मी को यूटिलिटी ने मंगलवार को टक्कर मार दी. हादसे में घायल हुए राजस्व कर्मी अजब सिंह राठौर को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया गया. घायल की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने अजह सिंह को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 9:30 पर पंजीटी लानी की ओर से एक यूटिलिटी वाहन जा रहा था. अचानक यूटिलिटी वाहन चालक ने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया और कालसी चकराता मार्ग पर मंडी के समीप बनी पटवारी चौकी के पास ड्यूटी पर तैनात राजस्व कर्मी अजब सिंह राठौर को टक्कर मार दी. खून से लथपथ घायल को मौके पर जमा भीड़ ने साहिया बाजार से उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
क्षेत्रीय पटवारी जय लाल शर्मा का कहना है वाहन को कब्जे में लिया गया है. चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि गाड़ी को चालक का हेल्पर सुभम चला रहा था, जिसे हिरासत में ले लिया गया है.