देहरादून: प्रदेश के पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 19वीं बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में कॉर्मिक, ट्रेवल ट्रेड, प्रचार-प्रसार और योजना से संबंधित विभिन्न निर्णय लिए गए. इसके अतिरिक्त कुमाऊं मंडल विकास निगम और गढ़वाल मंडल विकास निगम की मार्केटिंग एवं ऑपरेशन के एकीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए.
वहीं, बैठक में शासन से स्वीकृत वित्तीय वर्ष 2019-20 से जारी 35 करोड़ के बजट के सापेक्ष मद वार धन राशि का निर्धारण भी किया गया. इसके अतिरिक्त परिषद के विभिन्न विभागों की ओर से पर्यटन कोष में जमा 3.84 करोड़ धनराशि का विवरण प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही बैठक में होम स्टे की संख्या बढ़ाने के संबंध में भी दिशा- निर्देश दिये गए . वहीं पर्यटन नीति ,रिवर राफ्टिंग और एयरोस्पोर्ट्स नियमावलियों पर भी बोर्ड बैठक में चर्चा की गई.
पढ़ें- डेंगू को लेकर राजभवन सख्त, नगर आयुक्त को दिये दिशा-निर्देश
मौके पर मौजूद पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप जाकर जावलकर ने बताया कि बैठक में देहरादून मसूरी रोप- वे, निविदा , हरिद्वार स्थित आनंदवन समाधि में पार्किंग निर्माण और आईडीपीएल में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर और वैलनेस सिटी विकसित किए जाने के लिए तकनीकी सलाहकारों के चयन पर अनुमोदन प्रदान किया गया है. इसके अलावा जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक रोप-वे परियोजना को नए सर्वे के आधार पर पीपीपी मोड में विकसित करने का निर्णय भी ले लिया गया है.