देहरादून: राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र की ईसी रोड पर धर्मांतरण (Conversion case on EC Road of Dalanwala area) के मामले पर जमकर हंगामा हुआ. जिसके चलते भारी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये. जिसके बाद काफी देर तक ये हंगामा चलता रहा. हंगामे में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया गया.
आरोप है कि यहां एक चर्च में 60 से ज़्यादा हिन्दुओं (Conversion case of more than 60 Hindus) को पैसे और ज़मीन का लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि रवि फ्रांसिस नाम के व्यक्ति के यहां प्रार्थना सभा चल रही थी. आरोप लगाने वाले लोगों ने कहा हिंदू धर्म की कुछ महिलाएं, युवा और बच्चे भी इस प्रार्थना सभा मे शामिल थे. हिंदू संगठनों का आरोप है कि हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि वह खुद प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं, उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है.
पढ़ें- उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज हुए हैं 5 मामले, शिकायत करना होगा आसान
मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों और दूसरे पक्ष के बीच जमकर कहासुनी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. फिलहाल किसी की तरफ से अभी थाने में कोई तहरीर खबर लिखे जाने तक नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर मिलेगी तो ही वो इस मामले पर कुछ कह सकते हैं.