ETV Bharat / state

कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय में महिलाओं का हंगामा, प्रोत्साहन राशि देने की मांग - skill development scheme

कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं को सिलाई की ट्रेनिंग दी गई, लेकिन 2 साल बीत जाने के बावजूद अभी तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर आज महिलाओं ने कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया.

प्रोत्साहन राशि देने की मांग
प्रोत्साहन राशि देने की मांग
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 5:14 PM IST

देहरादून: कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कौशल विकास योजना (skill development scheme) के तहत महिलाओं को 2 साल पहले सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था. ट्रेनिंग पूरी होने पर 5000 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी. 2 साल बीत जाने के बाद भी इन लाभार्थियों को अभी तक उनका हक नहीं मिला. इससे आक्रोशित होकर महिलाएं पिछले 4 दिन से कर्मकार कल्याण बोर्ड के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं.

कर्मकार कल्याण बोर्ड (workers welfare board) में चल रही आपसी लड़ाई के बीच यहां श्रमिकों की योजनाओं (plan for workers) से जुड़ी रकम जारी नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि बोर्ड में महिलाएं पिछले 4 दिन से हंगामा कर रही हैं. साथ ही योजनाओं से जुड़े बजट को जारी करने की मांग कर रही हैं. इस दौरान महिलाएं कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल (Workers Welfare Board President Shamsher Singh Satyal) के खिलाफ भी नाराज दिखाई दीं.

प्रोत्साहन राशि देने की मांग

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के खिलाफ महिलाओं में आक्रोश

महिलाओं की मानें तो बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की तरफ से बजट भुगतान के लिए कार्रवाई नहीं की जा रही है. पिछले 2 साल से महिलाओं को प्रोत्साहन राशि जारी नहीं की गयी है. दरअसल ये वो महिलाएं हैं, जिन्होंने 2 साल पहले बोर्ड से सिलाई ट्रेनिंग (sewing training) ली थी. इसकी एवज में ₹5000 महिलाओं को कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से दिया जाना था. यह पैसा लंबे समय से जारी नहीं हो पाया है.

महिलाओं का आरोप है कि बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल उन्हें कार्यालय में नहीं मिलते और न ही उनकी समस्या सुनते हैं. इस गर्मी में वह अपने बच्चों के साथ कार्यालय आ रही हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. ऐसे में वे अपने हक के पैसों के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर हैं.

देहरादून: कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कौशल विकास योजना (skill development scheme) के तहत महिलाओं को 2 साल पहले सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था. ट्रेनिंग पूरी होने पर 5000 हजार रुपया प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी. 2 साल बीत जाने के बाद भी इन लाभार्थियों को अभी तक उनका हक नहीं मिला. इससे आक्रोशित होकर महिलाएं पिछले 4 दिन से कर्मकार कल्याण बोर्ड के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं.

कर्मकार कल्याण बोर्ड (workers welfare board) में चल रही आपसी लड़ाई के बीच यहां श्रमिकों की योजनाओं (plan for workers) से जुड़ी रकम जारी नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि बोर्ड में महिलाएं पिछले 4 दिन से हंगामा कर रही हैं. साथ ही योजनाओं से जुड़े बजट को जारी करने की मांग कर रही हैं. इस दौरान महिलाएं कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल (Workers Welfare Board President Shamsher Singh Satyal) के खिलाफ भी नाराज दिखाई दीं.

प्रोत्साहन राशि देने की मांग

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के खिलाफ महिलाओं में आक्रोश

महिलाओं की मानें तो बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की तरफ से बजट भुगतान के लिए कार्रवाई नहीं की जा रही है. पिछले 2 साल से महिलाओं को प्रोत्साहन राशि जारी नहीं की गयी है. दरअसल ये वो महिलाएं हैं, जिन्होंने 2 साल पहले बोर्ड से सिलाई ट्रेनिंग (sewing training) ली थी. इसकी एवज में ₹5000 महिलाओं को कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से दिया जाना था. यह पैसा लंबे समय से जारी नहीं हो पाया है.

महिलाओं का आरोप है कि बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल उन्हें कार्यालय में नहीं मिलते और न ही उनकी समस्या सुनते हैं. इस गर्मी में वह अपने बच्चों के साथ कार्यालय आ रही हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. ऐसे में वे अपने हक के पैसों के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर हैं.

Last Updated : Jun 25, 2021, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.