ऋषिकेशः राजकीय चिकित्सालय (government hospital) में वैक्सीन लगाने पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया. हंगामा कर रहे लोगों ने चिकित्सालय के सीएमएस विजयेश भारद्वाज (CMS Vijayesh Bhardwaj) का घेराव करने की कोशिश भी की.
गुरुवार को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय (Rishikesh Government Hospital) में सैकड़ों लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे. सुबह 6 बजे से ही लोग वैक्सीन लगाने के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे. लेकिन करीब सुबह 9 बजे अस्पताल के कर्मचारियों ने जानकारी दी कि अस्पताल में वैक्सीन नहीं है. इसके बाद वहां मौजूद लोगों का पारा चढ़ गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: गुरुवार को मिले 124 नए संक्रमित, एक की मौत, 244 ठीक हुए
लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि यदि अस्पताल में वैक्सीन नहीं है तो इसके लिए पहले से नोटिस चस्पा क्यों नहीं किया गया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया.
वहीं इस मामले में सीएमएस विजयेश भारद्वाज (CMS Vijayesh Bhardwaj) का कहना था कि कोविशिल्ड वैक्सीन (covichild vaccine) उपलब्ध नहीं होने की वजह से लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. जैसे ही वैक्सीन आएगी लोगों को लगा दी जाएगी.