ETV Bharat / state

उपनल कर्मियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले लंबित वेतन मिलने की उम्मीद

Upnl workers will get pending salary in Uttarakhand उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि कई महीनों से वेतन को तरस रहे उपनल कर्मियों को दीपावली से पहले रुका हुआ वेतन मिल सकता है. जल्द ही शासन स्तर पर इस संदर्भ में अंतिम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 6:51 PM IST

उपनल कर्मियों के लिए खुशखबरी

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई महीनों से कुछ उपनल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. यह वह कर्मचारी हैं, जिन्हें पद के सापेक्ष तैनाती नहीं दी गई थी और शासन के स्तर पर ऐसे कर्मचारियों को वेतन मद से तनख्वाह ना देने के आदेश हुए थे. अपर मुख्य सचिव के स्तर पर दिए गए इन निर्देशों के क्रम में राज्य के तमाम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसी समस्या को लेकर पिछले लंबे समय से यह कर्मचारी विभाग से लेकर शासन स्तर पर अपनी बात रख रहे हैं. इसी क्रम में आज देहरादून वन विभाग में तमाम कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए फिर से वेतन बहाली की मांग उठाई है.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने वन मुख्यालय पर पहुंचकर इन कर्मचारियों से बातचीत की और यह मामला सरकार के स्तर पर होने की जानकारी दी. इसी बीच उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार सरकार से लेकर शासन स्तर पर बातचीत की गई है और कोशिश की जा रही है कि कोई ऐसा रास्ता निकाला जाए, ताकि इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को वेतन भी मिले और उनका रोजगार भी बना रहे.

ये भी पढ़ें: अनोखा विरोध, पीएम मोदी का मुखौटा लेकर सूखी नहर में धरने पर बैठा पूर्व फौजी, कही ये बात

उत्तराखंड में सैकड़ों लोग हैं, जो पद के सापेक्ष तैनाती पाने की जगह विभागीय स्तर पर तैनात किए गए हैं. इसी को लेकर शासन में भी गुरुवार को अपर मुख्य सचिव स्तर पर बैठक रखी गई है. जिसमें समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. बड़ी बात यह है कि इन कर्मचारियों को अब दीपावली से पहले राहत देने की कोशिश की जा रही है, ताकि दीपावली के त्यौहार से पहले इन कर्मचारियों को रुका हुआ वेतन मिल सके.

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाया जमीन के बदले नौकरी देने के वादे से मुकरने का आरोप, तीन दिन से जारी है धरना

उपनल कर्मियों के लिए खुशखबरी

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई महीनों से कुछ उपनल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. यह वह कर्मचारी हैं, जिन्हें पद के सापेक्ष तैनाती नहीं दी गई थी और शासन के स्तर पर ऐसे कर्मचारियों को वेतन मद से तनख्वाह ना देने के आदेश हुए थे. अपर मुख्य सचिव के स्तर पर दिए गए इन निर्देशों के क्रम में राज्य के तमाम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसी समस्या को लेकर पिछले लंबे समय से यह कर्मचारी विभाग से लेकर शासन स्तर पर अपनी बात रख रहे हैं. इसी क्रम में आज देहरादून वन विभाग में तमाम कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए फिर से वेतन बहाली की मांग उठाई है.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने वन मुख्यालय पर पहुंचकर इन कर्मचारियों से बातचीत की और यह मामला सरकार के स्तर पर होने की जानकारी दी. इसी बीच उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार सरकार से लेकर शासन स्तर पर बातचीत की गई है और कोशिश की जा रही है कि कोई ऐसा रास्ता निकाला जाए, ताकि इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को वेतन भी मिले और उनका रोजगार भी बना रहे.

ये भी पढ़ें: अनोखा विरोध, पीएम मोदी का मुखौटा लेकर सूखी नहर में धरने पर बैठा पूर्व फौजी, कही ये बात

उत्तराखंड में सैकड़ों लोग हैं, जो पद के सापेक्ष तैनाती पाने की जगह विभागीय स्तर पर तैनात किए गए हैं. इसी को लेकर शासन में भी गुरुवार को अपर मुख्य सचिव स्तर पर बैठक रखी गई है. जिसमें समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. बड़ी बात यह है कि इन कर्मचारियों को अब दीपावली से पहले राहत देने की कोशिश की जा रही है, ताकि दीपावली के त्यौहार से पहले इन कर्मचारियों को रुका हुआ वेतन मिल सके.

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाया जमीन के बदले नौकरी देने के वादे से मुकरने का आरोप, तीन दिन से जारी है धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.