देहरादून: उन्नाव दुष्कर्म मामले में विपक्ष लगातार उप्र की भाजपा सरकार पर हमला कर रहा है. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश के हर कोने में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं. तीन तलाक का आडम्बर रचने वाली भाजपा सरकार को पता होना चाहिए कि उन्नाव में इतना बड़ा हादसा हो गया जो फिल्मों में भी नहीं होता है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा से लेकर उप्र, मप्र तक देश के हर कोने में महिलाओं, बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. तीन तलाक का स्वांग रचने वाली भाजपा सरकार यह बताए कि उन्नाव में इतना बड़ा हादसा हो गया, जो फिल्मों में भी नहीं होता है.
उस रेप विक्टिम और उसके परिवार पर क्या बीती है, इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. कठुआ से लेकर उन्नाव तक सारी घटनाएं मिलती-जुलती हैं. इस देश के भीतर बोलने वाले ज्यादा हो गए हैं, जबकि करने वाले कम हैं. जिस प्रकार से महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ेंः अब नाली में कूड़ा बहाने वाले होटल और रेस्टोरेंट संचालकों की खैर नहीं..
धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी व टिहरी में हुई घटनाओं को देखकर लग रहा है कि यहां भी महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, जबकि अधिकांश राज्यों में भाजपा सत्ता संभाल रही है.
हालांकि उन्होंने कहा कि उन्नाव की घटना को कांग्रेस राजनीतिक रूप से नहीं देख रही है, लेकिन सुशासन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिस प्रकार से बेटियों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं उसे देश की जनता को समझना होगा कि देश में आखिर चल क्या रहा है.
दरअसल, उन्नाव की चिंगारी उत्तराखंड में भी पहुंच चुकी है. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही लगातार हिंसा की घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार पर जुबानी हमला किया है.