ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने 14 वाहनों के शीशे तोड़े, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश निगम परिसर में खड़े कूड़े के 14 वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. इस मामले में निगम के अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 2:49 PM IST

Rishikesh broke the glass of vehicles
Rishikesh broke the glass of vehicles

ऋषिकेश: अराजक तत्वों ने नगर निगम परिसर में खड़े कूड़े के 14 वाहनों के शीशे तोड़ दिये हैं. निगम के अधिकारयों को इसकी जानकारी सुबह मिली, जिसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने चौकीदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल, शहर के बीचोबीच स्थित नगर निगम की पार्किंग में खड़े 14 कूड़ा वाहनों को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया है. सभी वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए हैं. साथ ही वाहनों के अंदर से चोरी करने का प्रयास भी किया गया है. एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया है. जानकारी मिलने के बाद से नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. चौकीदार से पूछताछ के बाद पुलिस को भी बुलाया गया.

ऋषिकेश निगम परिसर में खड़े 14 वाहनों के शीशे तोड़े.

इस दौरान अधिकारियों ने देखा कि वाहनों के ऊपर खून के निशान भी मौजूद थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शीशा तोड़ते समय आरोपी का हाथ भी जख्मी हुआ होगा. नगर निगम ने लापरवाही बरतने पर चौकीदार को निलंबित कर दिया है. फिलहाल नगर निगम की ओर से पुलिस को अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

पढ़ें- हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आया था युवक, शादी के नाम पर हो गई 35 हजार की ठगी

पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे कि अज्ञात की पहचान की जा सके. वहीं, वाहनों के शीशे टूटने की वजह से कई क्षेत्रों के घरों से कचरा नहीं उठाया जा सका है.

ऋषिकेश: अराजक तत्वों ने नगर निगम परिसर में खड़े कूड़े के 14 वाहनों के शीशे तोड़ दिये हैं. निगम के अधिकारयों को इसकी जानकारी सुबह मिली, जिसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने चौकीदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल, शहर के बीचोबीच स्थित नगर निगम की पार्किंग में खड़े 14 कूड़ा वाहनों को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया है. सभी वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए हैं. साथ ही वाहनों के अंदर से चोरी करने का प्रयास भी किया गया है. एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया है. जानकारी मिलने के बाद से नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे. चौकीदार से पूछताछ के बाद पुलिस को भी बुलाया गया.

ऋषिकेश निगम परिसर में खड़े 14 वाहनों के शीशे तोड़े.

इस दौरान अधिकारियों ने देखा कि वाहनों के ऊपर खून के निशान भी मौजूद थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शीशा तोड़ते समय आरोपी का हाथ भी जख्मी हुआ होगा. नगर निगम ने लापरवाही बरतने पर चौकीदार को निलंबित कर दिया है. फिलहाल नगर निगम की ओर से पुलिस को अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

पढ़ें- हरियाणा से उत्तराखंड घूमने आया था युवक, शादी के नाम पर हो गई 35 हजार की ठगी

पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे कि अज्ञात की पहचान की जा सके. वहीं, वाहनों के शीशे टूटने की वजह से कई क्षेत्रों के घरों से कचरा नहीं उठाया जा सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.