ETV Bharat / state

बेस हॉस्पिटल में तीन महीने से सीटी स्कैन मशीन बंद, भटक रहे मरीज - BASE HOSPITAL IN HALDWANI

हल्द्वानी बेस अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन तीन महीने से बंद पड़ी होने से मरीज परेशान हैं. मरीज प्राइवेज

Haldwani Base Hospital
हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 8:27 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 8:36 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन पिछले तीन महीना से बंद पड़ी है. सीटी स्कैन बंद हो जाने से मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि नैनीताल रोड सड़क चौड़ीकरण की जद में बेस हॉस्पिटल का सीटी स्कैन मशीन के कमरे का कुछ हिस्सा और विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते सीटी स्कैन मशीन पिछले 3 महीना से बंद पड़ी है. जिसके चलते पहाड़ से आने वाले मरीजों को फजीहत उठानी पड़ रही है. मजबूरन लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर सीटी स्कैन करवा रहे हैं.

सीटी स्कैन नहीं होने के शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन से व्यवस्थाओं को तीन दिन के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बेस अस्पताल के मुख्य गेट के समीप सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे शेष निर्माण को शीघ्र हटाने के लिए निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुख्य गेट के समीप लगे दो अग्निशमन यंत्रों पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखी नहीं मिली.

सीटी स्कैन मशीन का मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ (Video-ETV Bharat)

इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि फायर सेफ्टी को लेकर पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर व्यवस्थाएं नहीं जुटाई गईं तो सीएमओ के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर के नैनीताल रोड को चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. चौड़ीकरण में आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी. कुछ लोगों ने अपने अतिक्रमण को हटा लिया है. लेकिन कुछ लोग अभी भी अतिक्रमण हटाने में हीला हवाली कर रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है, उसे जल्द हटाया जाएगा.
पढ़ें-बेस अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में पानी का संकट, किडनी मरीजों की बढ़ी आफत

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन पिछले तीन महीना से बंद पड़ी है. सीटी स्कैन बंद हो जाने से मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि नैनीताल रोड सड़क चौड़ीकरण की जद में बेस हॉस्पिटल का सीटी स्कैन मशीन के कमरे का कुछ हिस्सा और विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते सीटी स्कैन मशीन पिछले 3 महीना से बंद पड़ी है. जिसके चलते पहाड़ से आने वाले मरीजों को फजीहत उठानी पड़ रही है. मजबूरन लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर सीटी स्कैन करवा रहे हैं.

सीटी स्कैन नहीं होने के शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन से व्यवस्थाओं को तीन दिन के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बेस अस्पताल के मुख्य गेट के समीप सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे शेष निर्माण को शीघ्र हटाने के लिए निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुख्य गेट के समीप लगे दो अग्निशमन यंत्रों पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखी नहीं मिली.

सीटी स्कैन मशीन का मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ (Video-ETV Bharat)

इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि फायर सेफ्टी को लेकर पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर व्यवस्थाएं नहीं जुटाई गईं तो सीएमओ के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर के नैनीताल रोड को चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. चौड़ीकरण में आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी. कुछ लोगों ने अपने अतिक्रमण को हटा लिया है. लेकिन कुछ लोग अभी भी अतिक्रमण हटाने में हीला हवाली कर रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है, उसे जल्द हटाया जाएगा.
पढ़ें-बेस अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में पानी का संकट, किडनी मरीजों की बढ़ी आफत

Last Updated : Nov 29, 2024, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.