ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, दून अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 5:19 PM IST

दून मेडिकल कॉलेज को 10 उन्नत किस्म की डायलिसिस मशीनें मिल गई हैं. इसके बाद अस्पताल में 10 बेड की नई डायलिसिस यूनिट शुरू हो गई है.

doon hospital
doon hospital

देहरादूनः दून मेडिकल कॉलेज के मरीजों को राहत मिल गई है. अस्पताल में 10 उन्नत किस्म की डायलिसिस मशीनें लगा दी गई हैं. इससे पहले अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में सिर्फ दो मशीनें थी, जो पुरानी होने के कारण बेहतर रिजल्ट नहीं दे पा रही थीं.

अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि अस्पताल को दस डायलिसिस मशीन प्राप्त हुई हैं. इन मशीनों को इंस्टॉल करके 10 बेड की नई डायलिसिस यूनिट शुरू हो गई है. इन मशीनों के आने से सबसे ज्यादा राहत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को मिलने जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के डायलिसिस इंचार्ज की देखरेख में यूनिट काम करने लग गई है.

पढ़ेंः भैंसा गाड़ी पर सवार हो कर दिल्ली पहुंची कांग्रेसी नेता, वीडियो वायरल

बता दें कि राजकीय दून मेडिकल अस्पताल समेत चार सरकारी अस्पतालों में एनएचएम के माध्यम से जारी बजट से डायलिसिस यूनिट लगाई गई हैं. इसी कड़ी में दून अस्पताल को 10 डायलिसिस मशीन मिलने के बाद मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान होंगी.

देहरादूनः दून मेडिकल कॉलेज के मरीजों को राहत मिल गई है. अस्पताल में 10 उन्नत किस्म की डायलिसिस मशीनें लगा दी गई हैं. इससे पहले अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में सिर्फ दो मशीनें थी, जो पुरानी होने के कारण बेहतर रिजल्ट नहीं दे पा रही थीं.

अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि अस्पताल को दस डायलिसिस मशीन प्राप्त हुई हैं. इन मशीनों को इंस्टॉल करके 10 बेड की नई डायलिसिस यूनिट शुरू हो गई है. इन मशीनों के आने से सबसे ज्यादा राहत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को मिलने जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के डायलिसिस इंचार्ज की देखरेख में यूनिट काम करने लग गई है.

पढ़ेंः भैंसा गाड़ी पर सवार हो कर दिल्ली पहुंची कांग्रेसी नेता, वीडियो वायरल

बता दें कि राजकीय दून मेडिकल अस्पताल समेत चार सरकारी अस्पतालों में एनएचएम के माध्यम से जारी बजट से डायलिसिस यूनिट लगाई गई हैं. इसी कड़ी में दून अस्पताल को 10 डायलिसिस मशीन मिलने के बाद मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.