ऋषिकेशः दिन दहाड़े चोरी की घटना को लेकर नगर निगम चर्चाओं में है. अक्टूबर महीने में चोर दिन-दहाड़े नगर निगम परिसर में लगे तीन यूनिपोल ट्रक में लादकर फरार हो गए थे. वहीं, ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद पार्षद ने आनन-फानन में चोरी की शिकायत कोतवाली में की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, नगरायुक्त ने इस मामले में पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बता दें कि,10 अक्टूबर को नगर निगम से दिनदहाड़े 3 यूनिपोल जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार थी वह चोरी गई थी. ऐसे में, 15 अक्टूबर को पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंःपूर्व CM खंडूड़ी और बहुगुणा को बचाने के लिए सरकार ला सकती है विधेयक
इसको लेकर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल का कहना है कि पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं, हमारे द्वारा भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा. सीओ ऋषिकेश ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया भी है.