ETV Bharat / state

ऋषिकेश: नगर निगम परिसर से यूनिपोल चोरी मामला, अबतक नहीं हुई कोई कार्रवाई - मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल

चोर दिन दहाड़े नगर निगम परिसर में लगे तीन यूनिपोल ट्रक में लादकर फरार हो गए. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ऋषिकेश नगर निगम परिसर से दिनदहाड़े 3 यूनिपोल चो
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:06 PM IST


ऋषिकेशः दिन दहाड़े चोरी की घटना को लेकर नगर निगम चर्चाओं में है. अक्टूबर महीने में चोर दिन-दहाड़े नगर निगम परिसर में लगे तीन यूनिपोल ट्रक में लादकर फरार हो गए थे. वहीं, ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद पार्षद ने आनन-फानन में चोरी की शिकायत कोतवाली में की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, नगरायुक्त ने इस मामले में पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

यूनिपोल चारी मामले में नहीं हुई कार्रवाई.

बता दें कि,10 अक्टूबर को नगर निगम से दिनदहाड़े 3 यूनिपोल जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार थी वह चोरी गई थी. ऐसे में, 15 अक्टूबर को पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंःपूर्व CM खंडूड़ी और बहुगुणा को बचाने के लिए सरकार ला सकती है विधेयक

इसको लेकर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल का कहना है कि पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं, हमारे द्वारा भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा. सीओ ऋषिकेश ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया भी है.


ऋषिकेशः दिन दहाड़े चोरी की घटना को लेकर नगर निगम चर्चाओं में है. अक्टूबर महीने में चोर दिन-दहाड़े नगर निगम परिसर में लगे तीन यूनिपोल ट्रक में लादकर फरार हो गए थे. वहीं, ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद पार्षद ने आनन-फानन में चोरी की शिकायत कोतवाली में की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, नगरायुक्त ने इस मामले में पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

यूनिपोल चारी मामले में नहीं हुई कार्रवाई.

बता दें कि,10 अक्टूबर को नगर निगम से दिनदहाड़े 3 यूनिपोल जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार थी वह चोरी गई थी. ऐसे में, 15 अक्टूबर को पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंःपूर्व CM खंडूड़ी और बहुगुणा को बचाने के लिए सरकार ला सकती है विधेयक

इसको लेकर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल का कहना है कि पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं, हमारे द्वारा भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा. सीओ ऋषिकेश ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया भी है.

Intro:ऋषिकेश--तीर्थनगरी ऋषिकेश का नगर निगम चर्चाओं में हैं जी हां चर्चा भी ऐसी वैसी नही बल्कि दिन दहाड़े चोरी की चर्चाओं में है,बीते 10 अक्टूबर को कोई ट्रक लेकर आता है और नगर निगम के प्रांगण में रखे 3 यूनिपोल दिन दहाड़े उठा ले जाता है लेकिन निगम है कोई कार्यवाही ही करता,पार्षद चोरी की शिकायत कोतवाली में करते हैं लेकिन वहां से भी कोई कार्यवाही नही होती हालांकि अब नए एमएनए साहब पुलिस के सपोर्ट की बात कर रहे हैं।



ऋषिकेश नगर निगम में आये दिन बड़े बड़े कारनामे सामने आरहे हैं,निगम कभी तो तहबाजारी के ठेके में गड़बड़ तो कभी अवैध पार्किंग में गड़बड़ी औ


Body:वी/ओ--सीसीटीवी कैमरे से लैस नगर निगम ऋषिकेश में कोई चोर दिन दहाड़े कई टन भारी भरकम यूनिपोल ट्रक में भारत है और फिर वहां से निकल भी जाता है इतना सबकुछ हो गया लोगों ने चोरी की शिकायत हुक्मरानों से भी की तत्कालीन एमएनए का पद संभाला रहे एडीएम साहब से भी की लेकिन सभी ने यही कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उनको मामले की जानकारी ही नही है,हालांकि वे फिर यह भी कहते हैं की मामला संज्ञान में आया है अब कार्यवाही की जाएगी,वहीं जब निगम के अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे थे तो पार्षदों ने मोर्चा संभाला और 15 अक्टूबर को कोतवाली पंहुचकर पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी लेकिन अब चोरी हुए 40 दिन बीत गए पुलिस में शिकायत किये हुए 35 दिन बीत गए कोई कार्यवाही नही हुई यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे भी चेक करने की जहमत माही उठाई गई।


Conclusion:वी/ओ--10 अक्टूबर को नगर निगम से दिनदहाड़े 3 यूनिपोल जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार थी वह चोरी है 15 अक्टूबर को पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ अब इसको लेकर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल कहते हैं कि पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है अब यह कार्य पुलिस का है पुलिस अगर हमसे कोई सहयोग मांगती है तो हम वो करने को तैयार हैं उन्होने यह भी कहा कि सीओ ऋषिकेश ने मामले को संज्ञान में लिया है और जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

बाईट--एनएस क्युरियाल(मुख्य नगर आयुक्त,ऋषिकेश)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.