ETV Bharat / state

लद्दाख में सैनिकों से मिले केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, ऑपरेशनल तैयारियों का लिया जायजा

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:57 PM IST

केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख और कारगिल पर हैं. इस दौरान उन्होंने सैनिकों से बात की और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से जानकारी भी ली.

Ajay Bhatt
Ajay Bhatt

हल्द्वानी: केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट शनिवार लद्दाख और कारगिल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की और सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. लेह पहुंचने पर सेना के लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन, जनरल ऑफिसर कमांडिंग और फायर एंड फ्यूरी कोर ने उनका स्वागत किया.

इसके बाद रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने 27 अगस्त को पूर्वी लद्दाख के चुशुल का दौरा किया. इस दौरान जनरल ऑफिसर कमांडिंग और फायर एंड फ्यूरी कोर उन्हें पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी थी. रक्षा राज्य मंत्री को बुनियादी ढांचे, कल्याण और मानव संसाधन विकास गतिविधियों के माध्यम से लद्दाख क्षेत्र के विकास में भारतीय सेना द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई.

पढ़ें- अजय भट्ट ने शहीदों को किया नमन, कांग्रेस की 'परिवर्तन यात्रा' पर कसा तंज

पूर्वी लद्दाख में तैनात कमांडरों और सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उच्च स्तर के मनोबल और व्यावसायिकता को बनाए रखते हुए, सबसे दुर्गम और कठिन इलाके में सीमाओं की रक्षा करने के लिए उनकी सराहना की. राष्ट्र के समर्थन का आश्वासन देते हुए मंत्री ने सभी रैंकों को सतर्क रहने और परिचालन तत्परता के उच्च क्रम को बनाए रखने का आह्वान किया.

28 अगस्त को मंत्री भट्ट ने लद्दाख के द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश उन वीर सैनिकों का ऋणी है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है.

हल्द्वानी: केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट शनिवार लद्दाख और कारगिल के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की और सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. लेह पहुंचने पर सेना के लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन, जनरल ऑफिसर कमांडिंग और फायर एंड फ्यूरी कोर ने उनका स्वागत किया.

इसके बाद रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने 27 अगस्त को पूर्वी लद्दाख के चुशुल का दौरा किया. इस दौरान जनरल ऑफिसर कमांडिंग और फायर एंड फ्यूरी कोर उन्हें पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी थी. रक्षा राज्य मंत्री को बुनियादी ढांचे, कल्याण और मानव संसाधन विकास गतिविधियों के माध्यम से लद्दाख क्षेत्र के विकास में भारतीय सेना द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई.

पढ़ें- अजय भट्ट ने शहीदों को किया नमन, कांग्रेस की 'परिवर्तन यात्रा' पर कसा तंज

पूर्वी लद्दाख में तैनात कमांडरों और सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उच्च स्तर के मनोबल और व्यावसायिकता को बनाए रखते हुए, सबसे दुर्गम और कठिन इलाके में सीमाओं की रक्षा करने के लिए उनकी सराहना की. राष्ट्र के समर्थन का आश्वासन देते हुए मंत्री ने सभी रैंकों को सतर्क रहने और परिचालन तत्परता के उच्च क्रम को बनाए रखने का आह्वान किया.

28 अगस्त को मंत्री भट्ट ने लद्दाख के द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश उन वीर सैनिकों का ऋणी है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.