देहरादूनः आज महाशिवरात्रि के मौके पर राजधानी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह टपकेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने महादेव का जलाभिषेक किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का कहना था कि महा शिवरात्रि के मौके पर टपकेश्वर महादेव के दर्शन कर वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. यहां आकर उन्हें एक अद्भुत मन की शांति का अहसास हुआ है.
बता दें कि प्राचीन टपकेश्वर मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद महादेव जरूर पूर्ण करते हैं. पौराणिक काल में यह तीर्थ स्थल गुरु द्रोणाचार्य की तपस्थली रह चुकी है.
इसी स्थान पर द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा ने भी दूध के लिए महादेव शिव की तपस्या की थी, जिसके बाद महादेव ने प्रसन्न होकर अश्वत्थामा को अपने दर्शन दिए थे और उनकी मनोकामना पूर्ण की थी.
यह भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि के रंग में डूबी देवभूमि, शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक
गौरतलब है कि महादेव का यह मंदिर जिस गुफा में स्थित है. उसकी छत गौ के थन के आकार में है, जिससे सतयुग में दूध की बूंद टपका करती थीं, लेकिन जैसे-जैसे धरती पर पाप बढ़ता गया, वैसे-वैसे यह दूध की बूंदे पानी की बूंदों में तब्दील हो गई. आज भी इस गुफा में पानी की बूंदें लगातार टपकती रहती हैं.