देहरादून: एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देहरादून के निजी होटल में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण की ट्रिब्यूनल (ITAT) का उद्घाटन किया. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे.
अब तक आयकर दाताओं की अपीलों पर सुनवाई दिल्ली ट्रिब्यूनल में की जा रही थी. जिसके लिए देहरादून के आयकर दाताओं को दिल्ली जाना पड़ता था. इसी के चलते ट्रिब्यूनल ने प्रदेश में सर्किट बेंच स्थापित करने का निर्णय लिया. इसे शुरू करने के लिए किराये पर एक भवन लिया गया है. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर और सीएम त्रिवेंद्र ने इसे समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर कदम बताया.
पढ़ें- उत्तराखंड बजट 2020: सरकार को ब्याज-पेंशन की बड़ी टेंशन, प्रदेश मांगे फुल अटेंशन
उत्तराखंड में अपीलों की संख्या 900 के लगभग है. वर्तमान में प्रदेश के आयकर दाताओं की अपीलों पर सुनवाई दिल्ली ट्रिब्यूनल में की जा रही है. जल्द ही दिल्ली ट्रिब्यूनल में चल रही अपीलों को देहरादून ट्रांसफर किया जाएगा. ट्रिब्यूनल के उद्घाटन के साथ ही पांच अपीलों का निस्तारण भी किया गया. जिसकी सुनवाई ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस पीपी भट्ट ने खंडपीठ के साथ की. फिलहाल सर्किट बेंच अपीलों की संख्या के आधार पर लगाई जाएगी. इसके बाद अपीलों के आधार पर ही रेगुलर बेंच के लिए भी मंथन किया जाएगा.