ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री आठवले का उद्धव पर तंज, 'जिन्होंने ठाकरे के बंद कराए सब धंधे, वो हैं एकनाथ शिंदे'

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 12:31 PM IST

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले गुरुवार को देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने महाराष्ट्र में आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर तो बात की ही साथ ही महाराष्ट्र में सरकार बदलाव और राजनीतिक उठापटक पर भी प्रतिक्रिया दी. यहां तक कि उन्होंने सीधे-सीधे उद्धव ठाकरे पर निशाना भी साधा. आठवले ने तंज सकते हुए कहा कि, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के सब धंधे बंद कर दिए, वो एकनाथ शिंदे हैं.

Ramdas Athawale
देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री आठवले

देहरादून: उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय समाज कल्याण और न्याय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में भाजपा अपना मेयर बनाएगी और डिप्टी मेयर रिपब्लिकन पार्टी से होगा. वहीं, उन्होंने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे ने ठाकरे का भविष्य बिगाड़ दिया क्योंकि शिंदे ने ठाकरे के सब धंधे बंद करवा दिए. गौर हो कि आठवले राइज इन उत्तराखंड (Rise In Uttarakhand) कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी पहुंचे थे.

महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उठापटक और सत्ता बदलाव पर आठवले ने कहा कि, ये शिवसेना का आंतरिक विवाद था और भाजपा का इससे कोई लेनादेना नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 170-180 से ज्यादा सीटें प्राप्त करेगा. वहीं, कार्यक्रम के बाद बातचीत में रामदास आठवले ने कहा कि वो महाराष्ट्र की रिपब्लिकन पार्टी से आते हैं और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वो भारतीय जनता पार्टी के साथ एसोसिएट हैं. आगामी बीएमसी चुनाव में उनकी पार्टी रिपब्लिकन से डिप्टी मेयर चुना जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम पूरी तरह से बदल चुका है और अब वहां पर भाजपा परचम लहरायेगी.

यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन: आठवले ने उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए जा रहे समान नागरिक संहिता कानून का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भी इसे जल्द ला सकती है. आठवले ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू होने के बाद से लोगों की मांग है कि समान नागरिक संहिता होनी चाहिए. ये मुसलमानों के विरोध में भी नहीं है. यह संहिता देश के फायदे के लिए है, इसलिए समान नागरिक संहिता, भारत सरकार बहुत जल्द ला सकती है. इस संहिता की आवश्यकता है. उन्होंने ये भी कहा कि इससे जनसंख्या पर नियंत्रण हो सकता है.

केंद्रीय मंत्री आठवले का उद्धव ठाकरे पर तंज

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में पूरे देश में सड़कों का जाल बिछ रहा है. मोदी सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में देश के लोगों को मिल रहा है. उत्तराखंड में भी 29 लाख से अधिक जनधन खाते खुल चुके हैं. मुद्रा लोन का भी लोग बड़ी संख्या में उठा रहे हैं. आयुष्मान योजना में अभी तक 5 लाख 14 हजार को लाभ मिला है. देश की जनसंख्या के 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग मेरे मंत्रालय से जुड़े हुए हैं, जिसका बजट 1 लाख 42 हजार 365 करोड़ का बजट है.
ये भी पढ़ें: Nupur Sharma Case: स्वामी आनंद स्वरूप को मिल रही धमकियां, CM धामी से लगाई सुरक्षा की गुहार

आठवले ने कहा कि उनका प्रयास है कि शिड्यूल कास्ट का कोई लड़का या लड़की शिक्षा से वंचित न रहे. उत्तराखंड सरकार ने जिन जातियों को शिड्यूल कास्ट में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है. उस पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा. राज्य की तरफ से आरक्षण की मांग पर केंद्र की समिति बैठक करती है. इस पर लोकसभा और राज्यसभा में प्रस्ताव आएगा, फिर राष्ट्रपति अपना निर्णय देते हैं. उन्होंने सीएम धामी को आश्वासन दिया है कि उनके मंत्रालय से जुड़ी जो भी योजना होगी उसमें मदद की जाएगी.

वहीं, इसके बाद केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने देहरादून स्थित बीजापुर अतिथि गृह सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना, एससी/ओबीसी छात्रवृत्ति योजना, ओल्ड ऐज होम और आवासीय स्कूल के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श भी किया किया गया. बैठक में केन्द्रीय मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना (Overseas scholarship) का राज्य में प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जा सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अन्य राज्यों एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को उत्तराखंड में लागू किये जाने पर विचार किया जाए.
पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव पर 'राइज इन उत्तराखंड' कार्यक्रम, CM धामी और रामदास आठवले हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री ने अंतरजातीय विवाह योजना के सम्बन्ध में राज्य में संचालित योजना का संज्ञान लेते हुए सुझाव दिया गया कि डॉ अम्बेडकर फॉउंडेशन द्वारा संचालित योजना का राज्य में शिविर, समाचारपत्रों आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अन्य पात्र लोग योजना का लाभ उठा सकें. इसके अतिरिक्त योजना से आच्छादित नहीं हो पाने वाले लोगों का भी डेटा एकत्र करने का प्रयास किया जाना चाहिए. केन्द्रीय मंत्री आठवले द्वारा बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना में भारत सरकार में लम्बित प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही किये जाने का भी आश्वासन दिया गया.

देहरादून: उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय समाज कल्याण और न्याय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द ही बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में भाजपा अपना मेयर बनाएगी और डिप्टी मेयर रिपब्लिकन पार्टी से होगा. वहीं, उन्होंने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे ने ठाकरे का भविष्य बिगाड़ दिया क्योंकि शिंदे ने ठाकरे के सब धंधे बंद करवा दिए. गौर हो कि आठवले राइज इन उत्तराखंड (Rise In Uttarakhand) कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी पहुंचे थे.

महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उठापटक और सत्ता बदलाव पर आठवले ने कहा कि, ये शिवसेना का आंतरिक विवाद था और भाजपा का इससे कोई लेनादेना नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 170-180 से ज्यादा सीटें प्राप्त करेगा. वहीं, कार्यक्रम के बाद बातचीत में रामदास आठवले ने कहा कि वो महाराष्ट्र की रिपब्लिकन पार्टी से आते हैं और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वो भारतीय जनता पार्टी के साथ एसोसिएट हैं. आगामी बीएमसी चुनाव में उनकी पार्टी रिपब्लिकन से डिप्टी मेयर चुना जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम पूरी तरह से बदल चुका है और अब वहां पर भाजपा परचम लहरायेगी.

यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन: आठवले ने उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए जा रहे समान नागरिक संहिता कानून का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार भी इसे जल्द ला सकती है. आठवले ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू होने के बाद से लोगों की मांग है कि समान नागरिक संहिता होनी चाहिए. ये मुसलमानों के विरोध में भी नहीं है. यह संहिता देश के फायदे के लिए है, इसलिए समान नागरिक संहिता, भारत सरकार बहुत जल्द ला सकती है. इस संहिता की आवश्यकता है. उन्होंने ये भी कहा कि इससे जनसंख्या पर नियंत्रण हो सकता है.

केंद्रीय मंत्री आठवले का उद्धव ठाकरे पर तंज

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में पूरे देश में सड़कों का जाल बिछ रहा है. मोदी सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में देश के लोगों को मिल रहा है. उत्तराखंड में भी 29 लाख से अधिक जनधन खाते खुल चुके हैं. मुद्रा लोन का भी लोग बड़ी संख्या में उठा रहे हैं. आयुष्मान योजना में अभी तक 5 लाख 14 हजार को लाभ मिला है. देश की जनसंख्या के 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग मेरे मंत्रालय से जुड़े हुए हैं, जिसका बजट 1 लाख 42 हजार 365 करोड़ का बजट है.
ये भी पढ़ें: Nupur Sharma Case: स्वामी आनंद स्वरूप को मिल रही धमकियां, CM धामी से लगाई सुरक्षा की गुहार

आठवले ने कहा कि उनका प्रयास है कि शिड्यूल कास्ट का कोई लड़का या लड़की शिक्षा से वंचित न रहे. उत्तराखंड सरकार ने जिन जातियों को शिड्यूल कास्ट में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है. उस पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा. राज्य की तरफ से आरक्षण की मांग पर केंद्र की समिति बैठक करती है. इस पर लोकसभा और राज्यसभा में प्रस्ताव आएगा, फिर राष्ट्रपति अपना निर्णय देते हैं. उन्होंने सीएम धामी को आश्वासन दिया है कि उनके मंत्रालय से जुड़ी जो भी योजना होगी उसमें मदद की जाएगी.

वहीं, इसके बाद केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने देहरादून स्थित बीजापुर अतिथि गृह सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना, एससी/ओबीसी छात्रवृत्ति योजना, ओल्ड ऐज होम और आवासीय स्कूल के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श भी किया किया गया. बैठक में केन्द्रीय मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना (Overseas scholarship) का राज्य में प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जा सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अन्य राज्यों एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को उत्तराखंड में लागू किये जाने पर विचार किया जाए.
पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव पर 'राइज इन उत्तराखंड' कार्यक्रम, CM धामी और रामदास आठवले हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री ने अंतरजातीय विवाह योजना के सम्बन्ध में राज्य में संचालित योजना का संज्ञान लेते हुए सुझाव दिया गया कि डॉ अम्बेडकर फॉउंडेशन द्वारा संचालित योजना का राज्य में शिविर, समाचारपत्रों आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अन्य पात्र लोग योजना का लाभ उठा सकें. इसके अतिरिक्त योजना से आच्छादित नहीं हो पाने वाले लोगों का भी डेटा एकत्र करने का प्रयास किया जाना चाहिए. केन्द्रीय मंत्री आठवले द्वारा बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना में भारत सरकार में लम्बित प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही किये जाने का भी आश्वासन दिया गया.

Last Updated : Jul 8, 2022, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.