ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र, 'आजादी का अमृत महोत्सव' में हुए शामिल - मसूरी में शौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन

मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शिरकत की. मंत्री ने शौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया.

Union Minister of State Dr. Jitendra Singh
मसूरी पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 6:15 PM IST

मसूरी: केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह देहरादून से सड़क मार्ग से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.

केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के मसूरी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में शिरकत की. मंत्री ने शौर्य प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें: विपक्ष को जवाब दे रही थीं मंत्री, तभी CM धामी ने की फिल्मी एंट्री और जमा दिया रंग

इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री का अकादमी के डायरेक्टर ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. जितेन्द्र सिंह ने आईएएस अधिकारियों से देश के विकास के साथ केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर वार्ता की. उन्होंने अधिकारियों को देश के विकास में अहम योगदान देने का आग्रह किया.

मसूरी में केंद्रीय राज्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देर शाम को वह देहरादून वापस रवाना होंगे.

ये है आजादी का अमृत महोत्सव: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव के तहत जन भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. संस्कृति मंत्रालय द्वारा एक ऐसी ही अनूठी पहल शुरू की गई है, ताकि सभी भारतीयों में गर्व और एकता की भावना भरी जाए.

12 मार्च से शुरू हुआ था आजादी का अमृत महोत्सव: बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव इस साल 12 मार्च को महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक 75 सप्ताह की उलटी गिनती के साथ शुरू किया गया था. तब से, जम्मू-कश्मीर से लेकर पुडुचेरी और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक पूरे देश में अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

मसूरी: केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह देहरादून से सड़क मार्ग से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.

केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह के मसूरी दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में शिरकत की. मंत्री ने शौर्य प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें: विपक्ष को जवाब दे रही थीं मंत्री, तभी CM धामी ने की फिल्मी एंट्री और जमा दिया रंग

इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री का अकादमी के डायरेक्टर ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. जितेन्द्र सिंह ने आईएएस अधिकारियों से देश के विकास के साथ केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर वार्ता की. उन्होंने अधिकारियों को देश के विकास में अहम योगदान देने का आग्रह किया.

मसूरी में केंद्रीय राज्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देर शाम को वह देहरादून वापस रवाना होंगे.

ये है आजादी का अमृत महोत्सव: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव के तहत जन भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. संस्कृति मंत्रालय द्वारा एक ऐसी ही अनूठी पहल शुरू की गई है, ताकि सभी भारतीयों में गर्व और एकता की भावना भरी जाए.

12 मार्च से शुरू हुआ था आजादी का अमृत महोत्सव: बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव इस साल 12 मार्च को महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक 75 सप्ताह की उलटी गिनती के साथ शुरू किया गया था. तब से, जम्मू-कश्मीर से लेकर पुडुचेरी और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक पूरे देश में अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.