देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 16-17 अक्टूबर को प्रस्तावित उत्तराखंड दौरा टल गया है. बताया जा रहा है कि अमित शाह 30 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे. उत्तराखंड दौरा के दौरान अमित शाह उत्तराखंड सरकार की घसियारी योजना का शुभारंभ करेंगे.
बीजेपी नेताओं की मानें तो व्यस्तता के चलते गृह मंत्री का दौरा स्थगित हुआ है. ऐसे में अमित शाह अब 30 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे. गृह मंत्री के सभी कार्यक्रम फाइनल हैं. कुछ सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमित ली जा रही है.
पढ़ें- फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक : शाह
बता दें कि उत्तराखंड विधासनभा चुनाव 2022 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. इसी महीने के आखिर में केंद्रीय रक्षा राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड आ सकते हैं. इस दौरान वे पिथौरागढ़ के सैनिक सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस संबंध में हाल ही में उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उनसे मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि बीते दिनों चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी भी ऋषिकेश एम्स में आए थे. ऋषिकेश एम्स से ही पीए मोदी के देश के कई हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लाट का शुभारंभ किया था. इसके अलावा केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया भी देररादून आए थे. उन्होंने देहरादून के जौलीग्राट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण किया था.