ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचीं केंद्रीय पेयजल सचिव, क्यारकुली भट्टा गांव में जल जीवन मिशन योजना की ली जानकारी

केंद्रीय पेयजल सचिव विनी महाजन ने मसूरी के स्मार्ट विलेज क्यारकुली भट्टा में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन की विभिन्न योजना की जानकारी ली. साथ ही ग्रामवासियों से संवाद भी किया. विनी महाजन ने कहा कि क्यारकुली भट्टा गांव को स्मार्ट विलेज की संज्ञा दी गई है.

Union Drinking Water Secretary Vini Mahajan
केंद्रीय पेयजल सचिव विनी महाजन
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 12:43 PM IST

मसूरीः देहरादून के मसूरी के स्मार्ट विलेज क्यारकुली भट्टा में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन की विभिन्न योजना का केंद्रीय पेयजल सचिव एवं डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन विनी महाजन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उत्तराखंड के पंचायत राज एवं पेयजल सचिव नीतीश झा भी मौजूद रहे. विनी महाजन ने क्यारकुली भट्टा गांव में भ्रमण कर ग्रामवासियों से संवाद भी किया. वहीं, गांव पहुंचने पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान कौशल्या रावत द्वारा उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने केंद्रीय पेयजल सचिव को बताया कि ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत 366 परिवारों को पेयजल पर्याप्त मात्रा में पर्याप्त हो रहा है. इसके अलावा ग्राम वासियों द्वारा स्वरोजगार के तहत होमस्टे एवं गेस्ट हाउस खोले जा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका में वृद्धि हो रही है. पेयजल की उपलब्धता होने पर अब लोगों द्वारा निरंतर नए आवास बनाए जा रहे हैं.

केंद्रीय पेयजल सचिव ने क्यारकुली भट्टा गांव में जल जीवन मिशन योजना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी: कांवड़ यात्रा की अधूरी तैयारियों पर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

इसके अलावा उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा जल संग्रहण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. वहीं, उन्होंने बताया कि घरेलू सीवर के डिस्पोजल हेतु दो गड्ढा प्रणाली टाइप सेप्टिक टैंक बनाने पर जोर दिया गया. ग्राम प्रधान ने रावत ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 3 सालों में जल संरक्षण हेतु लगभग 27 हजार पौधों का रोपण किया गया है. साथ ही ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत गांव में सोख्ता गड्ढा एवं सामुदायिक सोकपिट बनाए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने गांव की महिलाओं द्वारा निर्मित ऐपण कलाकृति तथा गांव में बना बुरांश का जूस सचिव को भेंट किया.

वहीं, केंद्रीय पेयजल सचिव ने कहा कि क्यारकुली गांव ने स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया गया है. इसके लिए ग्राम प्रधान व ग्रामीण बधाई के पात्र हैं. गांव में केंद्र द्वारा स्मार्ट विलेज के तहत संचालित सभी योजनाओं को बहुत बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों को भी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है. गांव में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है.

मसूरीः देहरादून के मसूरी के स्मार्ट विलेज क्यारकुली भट्टा में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन की विभिन्न योजना का केंद्रीय पेयजल सचिव एवं डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन विनी महाजन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उत्तराखंड के पंचायत राज एवं पेयजल सचिव नीतीश झा भी मौजूद रहे. विनी महाजन ने क्यारकुली भट्टा गांव में भ्रमण कर ग्रामवासियों से संवाद भी किया. वहीं, गांव पहुंचने पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान कौशल्या रावत द्वारा उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने केंद्रीय पेयजल सचिव को बताया कि ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत 366 परिवारों को पेयजल पर्याप्त मात्रा में पर्याप्त हो रहा है. इसके अलावा ग्राम वासियों द्वारा स्वरोजगार के तहत होमस्टे एवं गेस्ट हाउस खोले जा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका में वृद्धि हो रही है. पेयजल की उपलब्धता होने पर अब लोगों द्वारा निरंतर नए आवास बनाए जा रहे हैं.

केंद्रीय पेयजल सचिव ने क्यारकुली भट्टा गांव में जल जीवन मिशन योजना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी: कांवड़ यात्रा की अधूरी तैयारियों पर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

इसके अलावा उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा जल संग्रहण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. वहीं, उन्होंने बताया कि घरेलू सीवर के डिस्पोजल हेतु दो गड्ढा प्रणाली टाइप सेप्टिक टैंक बनाने पर जोर दिया गया. ग्राम प्रधान ने रावत ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 3 सालों में जल संरक्षण हेतु लगभग 27 हजार पौधों का रोपण किया गया है. साथ ही ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत गांव में सोख्ता गड्ढा एवं सामुदायिक सोकपिट बनाए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने गांव की महिलाओं द्वारा निर्मित ऐपण कलाकृति तथा गांव में बना बुरांश का जूस सचिव को भेंट किया.

वहीं, केंद्रीय पेयजल सचिव ने कहा कि क्यारकुली गांव ने स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया गया है. इसके लिए ग्राम प्रधान व ग्रामीण बधाई के पात्र हैं. गांव में केंद्र द्वारा स्मार्ट विलेज के तहत संचालित सभी योजनाओं को बहुत बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों को भी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है. गांव में पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 3, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.