ETV Bharat / state

बजट में युवाओं के हाथ 'खाली', नहीं मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट से युवाओं को मायूसी हाथ लगी है. बजट सत्र के दौरान सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता नहीं देने का ऐलान किया है.

unemployment allowanc
बेरोजगार युवाओं को नहीं मिलेगा कोई भत्ता
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:48 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 53,526 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट से युवाओं को मायूसी हाथ लगी है. बजट सत्र के दौरान सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता नहीं देने का ऐलान किया है.

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बजट सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार के एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही. हरक सिंह रावत के मुताबिक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 2017 से आज की तिथि तक 22 हजार 630 युवाओं को 69 अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया गया है. जिनमें से 9 हजार 699 बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर सृजन कराए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने खोला पिटारा, महाकुंभ के लिए 1205 करोड़ रुपये का बजट

उत्तराखंड बेरोजगारी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. बेरोजगारी का आलम यह है कि उत्तराखंड में दिसंबर 2019 तक 7 लाख 69 हजार 77 शिक्षित बेरोजगार युवा रजिस्टर्ड हैं. करीब 3 सालों के दौरान प्रदेश सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 15 हजार 136 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया है. इसलिए राज्य सरकार प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने मन नहीं बना रही है.

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 53,526 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट से युवाओं को मायूसी हाथ लगी है. बजट सत्र के दौरान सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता नहीं देने का ऐलान किया है.

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बजट सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार के एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही. हरक सिंह रावत के मुताबिक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 2017 से आज की तिथि तक 22 हजार 630 युवाओं को 69 अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया गया है. जिनमें से 9 हजार 699 बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर सृजन कराए गए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने खोला पिटारा, महाकुंभ के लिए 1205 करोड़ रुपये का बजट

उत्तराखंड बेरोजगारी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. बेरोजगारी का आलम यह है कि उत्तराखंड में दिसंबर 2019 तक 7 लाख 69 हजार 77 शिक्षित बेरोजगार युवा रजिस्टर्ड हैं. करीब 3 सालों के दौरान प्रदेश सरकार ने रोजगार मेलों के माध्यम से 15 हजार 136 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया है. इसलिए राज्य सरकार प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने मन नहीं बना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.