ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे बेरोजगार युवा - फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया.

unemployed youth protest
बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:28 PM IST

देहरादूनः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का घेराव किया. बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने आयोग से परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की मांग की. लेकिन, पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए उन्हें आयोग के कार्यालय से पहले ही रोक दिया. इसके बाद बेरोजगार छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के सचिव संतोष बढ़ने से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग

इससे पहले प्रदर्शनकारी पुलिस भर्ती जारी किए जाने की मांग को लेकर परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. जहां से युवकों का एक प्रतिनिधि मंडल सुभाष रोड स्थित पुलिस मुख्यालय दफ्तर पहुंचा. इस संबंध में उन्होंने डीजी लॉ एन्ड ऑर्डर अशोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. बेरोजगार युवक रामेश्वर कंडवाल ने बताया कि विगत 6 साल से प्रदेश में पुलिस भर्ती नहीं हुई है. इसलिए पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी की जाए.

पढ़ेंः 30 नवंबर तक आधार से राशन कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा खाद्यान

युवक ने कहा कि पुलिस विज्ञप्ति में कांस्टेबल और एसआई की भर्ती में उम्र बढ़ाई जाए. कंडवाल ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने दिसंबर 2019 में भर्ती को मंजूरी दी थी. लेकिन इस दिशा की ओर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि डीजी लॉ एन्ड ऑर्डर ने विज्ञप्ति जारी किए जाने का बेरोजगारों को आश्वासन दिया है.

बता दें कि इसी साल फरवरी में 1218 पदों के लिए फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन यह भर्ती धांधली की की भेंट चढ़ गई थी. जिसके बाद अब तक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया गया. जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि, बेरोजगार युवकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव का भी ऐलान किया था. जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया.

देहरादूनः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का घेराव किया. बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने आयोग से परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने की मांग की. लेकिन, पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए उन्हें आयोग के कार्यालय से पहले ही रोक दिया. इसके बाद बेरोजगार छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के सचिव संतोष बढ़ने से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग

इससे पहले प्रदर्शनकारी पुलिस भर्ती जारी किए जाने की मांग को लेकर परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. जहां से युवकों का एक प्रतिनिधि मंडल सुभाष रोड स्थित पुलिस मुख्यालय दफ्तर पहुंचा. इस संबंध में उन्होंने डीजी लॉ एन्ड ऑर्डर अशोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. बेरोजगार युवक रामेश्वर कंडवाल ने बताया कि विगत 6 साल से प्रदेश में पुलिस भर्ती नहीं हुई है. इसलिए पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी की जाए.

पढ़ेंः 30 नवंबर तक आधार से राशन कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा खाद्यान

युवक ने कहा कि पुलिस विज्ञप्ति में कांस्टेबल और एसआई की भर्ती में उम्र बढ़ाई जाए. कंडवाल ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने दिसंबर 2019 में भर्ती को मंजूरी दी थी. लेकिन इस दिशा की ओर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि डीजी लॉ एन्ड ऑर्डर ने विज्ञप्ति जारी किए जाने का बेरोजगारों को आश्वासन दिया है.

बता दें कि इसी साल फरवरी में 1218 पदों के लिए फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन यह भर्ती धांधली की की भेंट चढ़ गई थी. जिसके बाद अब तक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया गया. जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि, बेरोजगार युवकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव का भी ऐलान किया था. जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.