देहरादून: प्रदेशभर के बेरोजगारों में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली (Recruitment controversy in Uttarakhand) को लेकर आक्रोश व्याप्त है. इन सबके खिलाफ एक ओर जहां युवा सड़कों पर उतरे हैं, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में जुटा है. बेरोजगार संगठन ने भी सरकार को घेरने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. आज सभी बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. ये सभी बेरोजगार सचिवालय कूच कर अपना विरोध दर्ज कराने जा रहे हैं.
बेरोजगारों का कहना है कि राज्य गठन से अब तक हुई तमाम परीक्षाओं की सीबीआई से जांच (CBI probe into rigging in examinations) कराई जाए. देवभूमि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला और विधानसभा बैक डोर से मनमानी नियुक्तियों में जो धांधली हुई है, और उनमें जो रिश्तेदार लगाए गए हैं, उन सभी की सीबीआई से जांच होनी चाहिए.
इसके अलावा मुख्यमंत्री तुरंत वीडियो और वीपीडीओ परीक्षा का आदेश निकालें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार अपनी बातों से पलट रहे हैं. आज बेरोजगारों का ऐतिहासिक सचिवालय कूच (Unemployed union secretariat tour) होने जा रहा है. जब तक मुख्यमंत्री से बेरोजगारों की वार्ता नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.