ETV Bharat / state

उत्तराखंड भर्ती विवाद में फ्रंटफुट पर बेरोजगार संघ, आज है सचिवालय मार्च - Unemployed union will conduct secretariat march

उत्तराखंड में भर्ती विवाद को लेकर युवा आंदोलनरत हैं. युवा और तमाम बेरोजगार भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर आज बेरोजगार संघ सचिवालय कूच करेगा.

Etv Bharat
उत्तराखंड भर्ती विवाद में फ्रंटफुट पर बेरोजगार संघ
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 12:18 PM IST

देहरादून: प्रदेशभर के बेरोजगारों में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली (Recruitment controversy in Uttarakhand) को लेकर आक्रोश व्याप्त है. इन सबके खिलाफ एक ओर जहां युवा सड़कों पर उतरे हैं, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में जुटा है. बेरोजगार संगठन ने भी सरकार को घेरने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. आज सभी बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. ये सभी बेरोजगार सचिवालय कूच कर अपना विरोध दर्ज कराने जा रहे हैं.

बेरोजगारों का कहना है कि राज्य गठन से अब तक हुई तमाम परीक्षाओं की सीबीआई से जांच (CBI probe into rigging in examinations) कराई जाए. देवभूमि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला और विधानसभा बैक डोर से मनमानी नियुक्तियों में जो धांधली हुई है, और उनमें जो रिश्तेदार लगाए गए हैं, उन सभी की सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

उत्तराखंड भर्ती विवाद में फ्रंटफुट पर बेरोजगार संघ
पढे़ें- 10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, सवा दो लाख श्रद्धालु दरबार में टेक चुके मत्था

इसके अलावा मुख्यमंत्री तुरंत वीडियो और वीपीडीओ परीक्षा का आदेश निकालें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार अपनी बातों से पलट रहे हैं. आज बेरोजगारों का ऐतिहासिक सचिवालय कूच (Unemployed union secretariat tour) होने जा रहा है. जब तक मुख्यमंत्री से बेरोजगारों की वार्ता नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.

देहरादून: प्रदेशभर के बेरोजगारों में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली (Recruitment controversy in Uttarakhand) को लेकर आक्रोश व्याप्त है. इन सबके खिलाफ एक ओर जहां युवा सड़कों पर उतरे हैं, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में जुटा है. बेरोजगार संगठन ने भी सरकार को घेरने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. आज सभी बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. ये सभी बेरोजगार सचिवालय कूच कर अपना विरोध दर्ज कराने जा रहे हैं.

बेरोजगारों का कहना है कि राज्य गठन से अब तक हुई तमाम परीक्षाओं की सीबीआई से जांच (CBI probe into rigging in examinations) कराई जाए. देवभूमि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला और विधानसभा बैक डोर से मनमानी नियुक्तियों में जो धांधली हुई है, और उनमें जो रिश्तेदार लगाए गए हैं, उन सभी की सीबीआई से जांच होनी चाहिए.

उत्तराखंड भर्ती विवाद में फ्रंटफुट पर बेरोजगार संघ
पढे़ें- 10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, सवा दो लाख श्रद्धालु दरबार में टेक चुके मत्था

इसके अलावा मुख्यमंत्री तुरंत वीडियो और वीपीडीओ परीक्षा का आदेश निकालें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार अपनी बातों से पलट रहे हैं. आज बेरोजगारों का ऐतिहासिक सचिवालय कूच (Unemployed union secretariat tour) होने जा रहा है. जब तक मुख्यमंत्री से बेरोजगारों की वार्ता नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.

Last Updated : Sep 7, 2022, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.