देहरादून: संविदा बेरोजगार नर्सेज ने सरकार से नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्यों के आवेदकों के आवेदन निरस्त करने की मांग उठाई है. अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक को भी ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को सांसद के समक्ष रखा.
नर्सेज महासंघ ने निशंक को सौंपा ज्ञापन: बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण का कहना है कि सांसद ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने मांग उठाई कि नर्सिंग भर्ती में बाहरी राज्यों के आवेदकों के आवेदन निरस्त होने चाहिए. इसके साथ ही फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाकर जिन लोगों ने आवेदन किए हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
समूह ग के पद उत्तराखंड के लोगों के लिए आरक्षित करने की मांग: बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश में समूह ग के पदों को केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए आरक्षित करने के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए. हरिकृष्ण बिजल्वाण ने कहा कि राजस्थान के कुछ युवाओं को स्टाफ नर्स के लिए आवेदन करने का मौका दे दिया गया है, जबकि यह पद समूह ग के तहत आते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे को कोर्ट में जाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराना चाहिए.
ये भी पढ़ें: CM धामी के जन्मदिन पर खून से लिखा गोल्ज्यू देवता को पत्र, कुर्सी से हटाने की कामना
नर्सेज महासंघ ने दी बड़े प्रदर्शन की चेतावनी: हरिकृष्ण बिजल्वाण ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तो उन्हें सचिवालय कूच करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.