देहरादून: कोरोना संकट काल में आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे गरीब तबके (बीपीएल) के परिवारों को बड़ी राहत देते हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत सितंबर महीने तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने का ऐलान किया था. ऐसे में यदि आपके पास उज्ज्वला गैस कनेक्शन है और अभी तक आपने मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए आवेदन नहीं किया है तो इस महीने के अंत तक करा लें.
बता दें कि यदि आप उज्ज्वला कनेक्शनधारी हैं तो गैस सिलेंडर बुकिंग पर संबंधित गैस कंपनी की ओर से आपके खाते में गैस सिलेंडर खरीदने के लिए पैसे डाले जाएंगे. जहां पहले मुफ्त गैस सिलेंडर की सुविधा जून महीने तक थी. वहीं कोरोना संकटकाल में आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने से सितंबर महीने तक बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं
देहरादून में कुल 17,980 लोगों के पास उज्जवला गैस कनेक्शन है. इसमें से अब तक लगभग जहां 10,000 लोग गैस सिलेंडर की बुकिंग करा चुके हैं. वहीं शेष बचे अभी भी साढ़े 7 हज़ार से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्होंने गैस बुकिंग नहीं कराई है.
पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
ऐसे में यदि आपने भी अब तक उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर की बुकिंग नहीं कराई है तो सितंबर महीने के अंत से पहले जल्दी करा लें, अक्टूबर महीने से आपको उज्जवला योजना के तहत मुक्त गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा.