ऋषिकेश: बीती देर रात वीरभद्र रोड पर आईटीबीपी कैंप के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. वहीं, लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख कर कार सवार मौके से फरार हो गए. लोगों द्वारा सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया.
वीरभद्र रोड पर आईटीबीपी कैंप के पास बीती देर रात एक बेकाबू कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे. चश्मदीदों ने बताया कि कार के भीतर एक लड़का और लड़की को देखा गया, जो कि लोगों की बढ़ती भीड़ को देख मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आईडीपीएल पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: शशिकला का राजनीति से संन्यास, फैसले ने सबको चौंकाया
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी. हालांकि इस सड़क दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.