देहरादून: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. आप पार्टी की पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री और रायपुर विधानसभा प्रभारी उमा सिसोदिया ने इस घटना की निंदा की और यूपी सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.
उमा सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कानून और प्रशासन पूरी तरह से नाकाम हो चुका है, उसे देखकर लगता है कि प्रशासन योगी सरकार के हाथ की कठपुतली बन चुका है. सांसद संजय सिंह पर योगी सरकार के इशारे पर स्याही फेंकने की घटिया हरकत हुई. संजय सिंह एक जनप्रतिनिधि है. उनका पीड़ित परिवार से मिलना और न्याय के लिए आवाज उठाना धर्म है.
ये भी पढ़ें: भूस्खलन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे यात्री, यमुनोत्री की यात्रा पर लगी रोक
उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार हाथरस पीड़िता को समय पर इलाज कराने में नाकाम रही, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उससे भी ज्यादा जघन्य अपराध यह रहा कि उस बच्ची के पार्थिव शरीर को रात के अंधेरे में पेट्रोल डालकर जलाया गया.
आप ने उत्तराखंड सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि देवभूमि को कलंकित करने वाले यौन शोषण के आरोपी विधायक महेश नेगी को अभी भी भाजपा से निष्कासित नहीं किया गया है. इससे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा का दोहरा चरित्र साफ दिखाई दे रहा है.