देहरादून: बीजेपी इन दिनों पूरे देश में अनुच्छेद 370 और 35ए पर सीना ठोक रही है. लिहाजा, बीजेपी इस पूरे माह देशभर में जन जागरण अभियान चला रही है. लेकिन आर्थिक मंदी के सवाल पर बीजेपी नेताओं को देश में आर्थिक मंदी जैसी कोई चीज ही नजर नहीं आती है.
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने को लेकर भाजपा का जनजागरण अभियान लगातार जारी है. जिसको लेकर आज भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने देहरादून में सभा का आयोजन किया. उमा भारती ने कहा कि विपक्ष रोटी, कपड़ा और मकान की बात करता है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी सम्मान से सिर उठाकर दुनिया की आंख में आंख मिलाने की बात करती है.
पढ़ें- लव जिहाद के आरोप में प्रेमी जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल
वहीं, उमा भारती से जब आर्थिक मंदी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उतार-चढ़ाव एक सामान्य प्रक्रिया है. देश में आर्थिक मंदी जैसा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदी सिर्फ उनको ही दिख रही है, जो जनता से नहीं मिलते या फिर पी चिदंबरम की तरह जेल में हैं.