ऋषिकेशः पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को सोमवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें बीते दिन बुखार की शिकायत थी, लिहाजा उन्हें एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती किया गया है. इस दौरान उनका कोविड सैंपल भी लिया गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बताया कि उन्हें बीते दिन बुखार की शिकायत थी. लिहाजा, वो स्वास्थ्य जांच के लिए सोमवार सुबह एम्स पहुंचीं. उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि उन्हें बीते रविवार को बुखार की शिकायत थी. जिसके बाद पौड़ी में अपना कोविड टेस्ट कराया था, जो कि पॉजिटिव पाया गया.
ये भी पढ़ेंः CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 457 संक्रमित मरीज, 1184 लोग हुए ठीक
डॉक्टरों के अनुसार एम्स में भर्ती और जांच में उन्हें बुखार की शिकायत नहीं पाई गई है. उनके सभी वाइटल (रक्तचाप, हृदयगति और ऑक्सीजन की मात्रा) सामान्य पाई गई है. डॉक्टरों ने उनका कोविड सैंपल लिया है. साथ ही सीटी स्कैन और अन्य जांचें भी की हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.