देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अब एक नई पहल शुरू की जा रही है, जिसके तहत अब आयोग की ओर से परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के साथ ही उन अभ्यार्थियों की सूची भी जारी की जाएगी. जिन्होंने परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन कम अंक होने के कारण उनका नाम मेरिट में नहीं आया है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जो परीक्षाएं आयोजित कराई जाती थीं, उन परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से लगातार यह बात कही जा रही थी कि उनका नाम तो मेरिट लिस्ट में नहीं आया है. छात्रों को यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर उन्हें परीक्षा में कितने अंक हासिल किए और कितने अंकों से मेरिट में आने से वंचित रह गए.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ पर है देहरादून से नजर, DGP बोले- इन बातों का रखें ध्यान
ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए आयोग ने यह फैसला ले लिया है कि अब आने वाले समय में जो भी परीक्षाएं आयोग की ओर से आयोजित की कराई जाएंगी, उसमें परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तो जारी ही की जाएगी. साथ ही उन अभ्यार्थियों की भी अंकों की सूची जारी की जाएगी, जो पासिंग मार्क्स लाने के बावजूद मेरिट में शामिल नहीं हो पाए हैं.
ये भी पढ़ें: पर्यटन के लिए सरकार का अभियान, प्रचार के लिए ट्रेन और रेडियो पर ध्यान
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि अब आयोग मेरिट लिस्ट के साथ ही उन सभी अभ्यार्थियों की अंक सूची जारी करेगा. जो बेसिक पासिंग मार्क्स (35-45) या इससे अधिक अंक हासिल करने के बावजूद भी मेरिट में शामिल नहीं हो पाए है. ऐसा करने से अभ्यर्थी को इस बात की जानाकारी हो जाएगी कि वो उस वैकेंसी के पात्र हैं भी या नहीं.