ETV Bharat / state

इस बार ऑनलाइन मोड में होंगी ये तीन परीक्षाएं, UKSSSC जल्द जारी करेगा प्रवेश पत्र - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. आयोग ने इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस बार आयोग ने तीन परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. जिसके लिए आयोग अब पूरी तरह से तैयार है.

UKSSSC
UKSSSC
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 8:31 PM IST

देहरादून: राज्य में कोविड-19 को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहली बार परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. इसके तहत अब आयोग तीन परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने जा रहा है. जिसके लिए आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है.

इन तीन परीक्षाओं में सहायक कृषि अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता सिविल और पशुधन प्रसार अधिकारी की परीक्षा शामिल हैं. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जाएंगी. सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए कम आवेदन होने के कारण इस परीक्षा के लिए एक ही पाली में परीक्षा को संपन्न करवाया जाएगा.

पढ़ेंः मेहनत के बल पर ऋतु ने हासिल किया मुकाम, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन

जबकि, कनिष्ठ अभियंता के लिए 19 और 20 दिसंबर को परीक्षाएं संपन्न होंगी. सबसे ज्यादा आवेदन पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए आए हैं. ऐसे में यह परीक्षा 20 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक अलग-अलग पालियों में संपन्न करवाई जाएगी. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे. जिसमें परीक्षा केंद्र और परीक्षा के समय की जानकारी दी जाएगी.

देहरादून: राज्य में कोविड-19 को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहली बार परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. इसके तहत अब आयोग तीन परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने जा रहा है. जिसके लिए आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है.

इन तीन परीक्षाओं में सहायक कृषि अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता सिविल और पशुधन प्रसार अधिकारी की परीक्षा शामिल हैं. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच ये सभी परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जाएंगी. सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए कम आवेदन होने के कारण इस परीक्षा के लिए एक ही पाली में परीक्षा को संपन्न करवाया जाएगा.

पढ़ेंः मेहनत के बल पर ऋतु ने हासिल किया मुकाम, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन

जबकि, कनिष्ठ अभियंता के लिए 19 और 20 दिसंबर को परीक्षाएं संपन्न होंगी. सबसे ज्यादा आवेदन पशुधन प्रसार अधिकारी पद के लिए आए हैं. ऐसे में यह परीक्षा 20 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक अलग-अलग पालियों में संपन्न करवाई जाएगी. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे. जिसमें परीक्षा केंद्र और परीक्षा के समय की जानकारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.