देहरादून: उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के बावजूद प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका मिल रहा है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में 100 खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया है. इसके लिए युवा 27 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे.
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक और मौका दिया है. राज्य में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके अलावा चाय विकास बोर्ड से लेकर गोविंद बल्लभ पंत कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भी रिक्त पदों पर भर्ती शुरू की जा रही है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया में 27 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर फंसे मजदूर होंगे एयरलिफ्ट, 14 फरवरी को मतदान में लेंगे हिस्सा
आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च रखी गई है. जबकि अगस्त 2022 में इसके लिए परीक्षा का समय अनुमानित रखा गया है. बता दें कि गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 78 खाली पदों, डेयरी विकास विभाग में राजकीय दूर पर्यवेक्षक के 9 पदों और चाय विकास बोर्ड के बागान पर्यवेक्षक के 4 पदों के साथ ही कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गार्डन ओवरसियर के 1 पद पर भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसके अलावा उद्यान विभाग में 8 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है.