देहरादून: कोरोना के मामले कम होने के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह 'ग' के अंतर्गत विभिन्न विभागों और निकायों के लिए मानचित्रकार/ प्रारूपकार और वन विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के कुल 75 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
बता दें कि आयोग की ओर से विभिन्न विभागों और निकायों के मानचित्रकार/ प्रारूपकार के लिए 65 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वहीं वन विभाग के अंतर्गत सर्वेयर के 15 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके तहत अभ्यर्थी आगामी तीन अगस्त से लेकर 16 सितंबर तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद संभवतः दिसंबर माह में आयोग की ओर से इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
गौरतलब है कि अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) अनिवार्य रूप से भरना होगा. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक ओटीआर नहीं भरा है, उन्हें आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ओटीआर प्रोफाइल तैयार करना होगा. इसके बाद ही आवेदन संभव हो सकेगा.